1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News : 16 साल पुराने वाराणसी सीरियल ब्लास्ट केस में आतंकी वलीउल्लाह दोषी करार, NIA कोर्ट आज सुना सकती है सजा

UP News : 16 साल पुराने वाराणसी सीरियल ब्लास्ट केस में आतंकी वलीउल्लाह दोषी करार, NIA कोर्ट आज सुना सकती है सजा

वाराणसी सीरियल ब्लास्ट (Varanasi Serial Blast) में गाजियाबाद कोर्ट से फांसी की सजा पाए आतंकी वलीउल्लाह (Terrorist Waliullah) को लखनऊ की ATS और  NIA कोर्ट ने आरडीएक्स (RDX), डेटोनेटर और पिस्टल रखने के आरोप में बुधवार को दोषी करार दे दिया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। वाराणसी सीरियल ब्लास्ट (Varanasi Serial Blast) में गाजियाबाद कोर्ट से फांसी की सजा पाए आतंकी वलीउल्लाह (Terrorist Waliullah) को लखनऊ की ATS और  NIA कोर्ट ने आरडीएक्स (RDX), डेटोनेटर और पिस्टल रखने के आरोप में बुधवार को दोषी करार दे दिया। एनआईए (NIA) और एटीएस कोर्ट (ATS) के विशेष जज विवेकानंद शरण त्रिपाठी (Special Judge Vivekananda Sharan Tripathi) की अदालत में गुरुवार को सजा के बिंदुओं पर सुनवाई हो सकती है।

पढ़ें :- स्वामी प्रसाद मौर्य के मंच पर फेंका गया जूता, भाषण के दौरान हुआ हमला,आरोपी युवक गिरफ्तार

सरकारी वकील एमके सिंह (Public Prosecutor MK Singh) ने बताया कि 5 अप्रैल, 2006 को आतंकी वलीउल्लाह (Terrorist Waliullah)  को लखनऊ के गोसाईंगंज से पकड़ा गया था। उसके पास से डेढ़ किलो आरडीएक्स, दो डेटोनेटर, एक पिस्टल और छह कारतूस बरामद हुए थे। इस मामले में वाराणसी की भेलूपुर थाने के तत्कालीन सीओ टीएन त्रिपाठी ने गोसाईंगंज थाने एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई थी। जिसके बाद पूरे मामले की विवेचना हुई और उसमे चौंकाने वाले खुलासे हुए। आतंकी वलीउल्लाह (Terrorist Waliullah)  यूपी में कई धमाके करने की तैयारी में था। जिसके बाद 6 जून, 2022 को गाजियाबाद की जिला एवं सत्र अदालत ने वाराणसी में हुए सीरियल ब्लास्ट के मामले में आतंकी वलीउल्लाह (Terrorist Waliullah) को फांसी की सजा सुनाई थी।

अब आतंकी वलीउल्लाह (Terrorist Waliullah)  को विस्फोटक पदार्थ रखने के मामले में भी दोषी करार दिया गया है। लखनऊ NIA कोर्ट गुरुवार को सजा का ऐलान कर सकती है। जांच के दौरान पता चला था कि आतंकी वलीउल्लाह (Terrorist Waliullah) यूपी के कई शहरों को दहलाने की साजिश रच रहा था। इसके लिए उसने कई आतंकी भी तैयार किए थे।

 

पढ़ें :- UP News : धनंजय सिंह बरेली सेंट्रल जेल से रिहा,कहा मुझे फर्जी मुकदमे में हुई थी सजा
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...