UP Police Encounter: यूपी को अपराध मुक्त बनाने के लिए सूबे की पुलिस लगातार एक्शन मोड में है। इसी कड़ी में पुलिस ने गोंडा जिले में एक लाख का इनामी बदमाश सोनू पासी उर्फ भूरे को एक मुठभेड़ में मार गिराया। थाना खोडारे और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में बदमाश मारा गया। इस दौरान सोनू ने एसएचओ नरेंद्र राय पर फायरिंग की, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से वह बाल-बाल बच गए।
UP Police Encounter: यूपी को अपराध मुक्त बनाने के लिए सूबे की पुलिस लगातार एक्शन मोड में है। इसी कड़ी में पुलिस ने गोंडा जिले में एक लाख का इनामी बदमाश सोनू पासी उर्फ भूरे को एक मुठभेड़ में मार गिराया। थाना खोडारे और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में बदमाश मारा गया। इस दौरान सोनू ने एसएचओ नरेंद्र राय पर फायरिंग की, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से वह बाल-बाल बच गए।
पुलिस के अनुसार, कुख्यात बदमाश सोनू पासी पर हत्या, लूट, डकैती और डकैती के दौरान हत्या जैसे 48 से अधिक मामले दर्ज थे। बीते 24 अप्रैल की देर रात थाना उमरी बेगमगंज में सोनू ने चोरी के दौरान हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद पुलिस ने उसके दो साथी बदमाशों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया था। लेकिन सोनू लगातार फरार चल रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार की आधी रात के बाद उमरी बेगमगंज के सनौली मोहम्मदपुर में सोनू को धर दबोचने के लिए घेराबंदी की थी।
पुलिस ने बताया कि खुद को घिरता देख सोनू ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इस दौरान एसएचओ नरेंद्र राय की बुलेट प्रूफ जैकेट पर भी एक गोली लगी और वह बाल-बाल बचे। इसके जवाब पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षार्थ गोली चलाई। इसमें बदमाश को गोली लग गई और वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद पुलिस उसे तत्काल अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बदमाश शिनाख्त कराई तो उसके सोनू पासी होने की पुष्टि हो गई।