HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Rain Alert : यूपी समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बीच होगी बारिश और गिरेंगे ओले

UP Rain Alert : यूपी समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बीच होगी बारिश और गिरेंगे ओले

UP Rain Alert : यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की सर्दी के बीच आने वाले दिनों में मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में 8 से 10 जनवरी के बीच बारिश और कुछ राज्यों में ओले भी गिरेने की भविष्यवाणी की है। इसका मतलब आने वाले दिनों में ठंड के और बढ़ने के आसार हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Rain Alert : यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की सर्दी के बीच आने वाले दिनों में मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में 8 से 10 जनवरी के बीच बारिश और कुछ राज्यों में ओले भी गिरेने की भविष्यवाणी की है। इसका मतलब आने वाले दिनों में ठंड के और बढ़ने के आसार हैं। उधर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान में अगले दो दिनों तक कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति रहने वाली है। वहीं, उत्तर पश्चिम भारत में अगले दो दिनों तक घने से घना कोहरा छाया रहेगा। उसके बाद ही धीरे-धीरे इसमें कमी आ सकती है। वहीं, दक्षिण भारत की बात करें तो यहां तमिलनाडु में अगले पांच दिनों तक और केरल में अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

पढ़ें :- कांग्रेस 24 दिसंबर को 'बाबासाहेब अंबेडकर सम्मान मार्च' का करेगी आयोजन, गृहमंत्री अमित शाह को घेरने के लिए बनाई ये योजना

मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 6 से 8 जनवरी के बीच घने से बहुत घना कोहरा पड़ेगा। इसके अलावा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान में 7 जनवरी को ऐसी ही स्थिति रहेगी। इसके अलावा, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 6-10 जनवरी, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा में 7 और 8 जनवरी को घना कोहरा देखने को मिलने वाला है। हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में 6 और 7 जनवरी को गंभीर कोल्ड डे की स्थिति रहेगी, जबकि आठ जनवरी को कोल्ड डे के हालात रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत में अगले दो दिनों तक मिनिमम टेम्प्रेचर में कोई कमी नहीं आएगी, जबकि उसके बाद दो से तीन डिग्री तापमान बढ़ सकता है।

उत्तर पश्चिम भारत में आठ जनवरी से नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस देगा दस्तक

उत्तर पश्चिम भारत में आठ जनवरी से नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देगा, जिसकी वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में 8 और 9 जनवरी को हल्की बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र के उत्तरी इलाकों में भी 8 और 9 को तेज बारिश होगी और आंधी तूफान की चेतावनी दी गई है। राजस्थान की बात करें तो यहां 8 और 9 जनवरी को और पश्चिमी मध्य प्रदेश के इलाकों में 9 जनवरी को ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।

पढ़ें :- Robin Uthappa: टीम इंडिया का स्टार विकेटकीपर धोखाधड़ी के आरोपों में फंसा, जारी हुआ अरेस्ट वारंट
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...