1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Police Encounter : यूपी एसटीएफ और पुलिस ने एक लाख इनामी लॉरेंस बिश्रोई गैंग का बदमाश जितेंद्र को मेरठ में किया ढेर

UP Police Encounter : यूपी एसटीएफ और पुलिस ने एक लाख इनामी लॉरेंस बिश्रोई गैंग का बदमाश जितेंद्र को मेरठ में किया ढेर

यूपी के मेरठ जिले में बुधवार की सुबह-सुबह एनकाउंटर हुआ है। इसमें लॉरेंस बिश्रोई गैंग (Lawrence Bishroi Gang) का बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू मारा गया है। एसटीएफ (UP STF) की नोएडा यूनिट और पुलिस ने इस एनकाउंटर को अंजाम दिया है। जितेंद्र पर गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मेरठ। यूपी के मेरठ जिले में बुधवार की सुबह-सुबह एनकाउंटर हुआ है। इसमें लॉरेंस बिश्रोई गैंग (Lawrence Bishroi Gang) का बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू मारा गया है। एसटीएफ (UP STF) की नोएडा यूनिट और पुलिस ने इस एनकाउंटर को अंजाम दिया है। जितेंद्र पर गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। वह पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद फरार हो गया था। उसे अदालत से उम्रकैद की सजा हो चुकी थी।

पढ़ें :- UP School Closed : यूपी के इस जिले में ठंड ने दो दिनों तक लगा ताला, बच्चों की मांग पर DM ने किया ऐलान

मिली जानकारी के अनुसार दो बजे के बाद भोर में यह एनकाउंटर हुआ है। मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र में एसटीएफ (STF) और पुलिस ने जितेंद्र की घेराबंदी की थी। जितेंद्र को हथियार डालकर सरेंडर करने को कहा गया लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसे गोली लग गई। जितेंद्र को घायल होने के बाद पुलिस ने पकड़ लिया और इलाज के लिए तत्काल अस्‍पताल ले गई। अस्‍पताल में इलाज के दौरान जितेंद्र की मौत हो गई।

 

हरियाणा का रहने वाला था जितेंद्र एनकाउंटर में मारा गया। जितेंद्र उर्फ जीतू हरियाणा के झज्‍जर के असौंदा सिवान गांव का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि उसके खिलाफ आठ मुकदमे दर्ज थे। 2026 में हुए डबल मर्डर में उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। मिली जानकारी के अनुसार वह 2023 में पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद फरार हो गया था। तभी से पुलिस उसे तलाश रही थी। गाजियाबाद पुलिस ने थाना टीला मोड़ के पास 2023 में हुई हत्‍या के केस में वांक्षित होने के चलते जितेंद्र पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। इस बीच जितेंद्र के बारे में एसटीएफ को सूचना मिली जिसके आधार पर जितेंद्र की मेरठ में घेराबंदी की गई जहां अंतत: एनकाउंटर में वह मारा गया।

पढ़ें :- सोनौली बॉर्डर पर महिलाओं के जरिए तस्करी,वाहनों की आड़ में सरहद पार करने का खेल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...