1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Rain Of Up : लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी

Rain Of Up : लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी

राजधानी लखनऊ में दो दिनों से बारिश न होने से गर्मी और उमस से लोग परेशान थे। वहीं लखनऊ समेत पूरे यूपी में आज रविवार से फिर से बारिश होने के अनुमान हैं जिससे ​उमस और गर्मी से राहत मिलने वाली है।

By Sudha 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में दो दिनों से बारिश न होने से गर्मी और उमस से लोग परेशान थे। वहीं लखनऊ समेत पूरे यूपी में आज रविवार से फिर से बारिश होने के अनुमान हैं जिससे ​उमस और गर्मी से राहत मिलने वाली है। अनुमान है कि प्रदेश के कई जिलों में फिर से बादलों की आवाजाही शुरू होगी। बतादें कि ये बारिश वाले बादल सिर्फ दिखेंगे नहीं बल्कि आपको पानी से तर-ब- तर करने आयेगी।

पढ़ें :- WWE icon John Cena ने लिया सन्यास, बॉलीवुड अ​भिनेता रणदीप हुड्डा ने लिखा दिल छू लेना वाला नोट

मौसम विभाग के निदेशक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 20 जुलाई को यूपी के 7 जिलों में भारी बारिश होगी। इसके अलावा, 45 जिलों में बादलों के गड़गड़ाहट के बीच आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। वहीं रविवार को यूपी के मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, मेरठ,बिजनौर, अमरोहा और मुरादाबाद में अच्छी बारिश होगी, अलर्ट जारी किया है। सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, गोरखपुर, देवरिया, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महराजगंज और सिद्धार्थनगर में बिजली की गरज चमक की आवाज सुनाई देगी इसके अलावा नोएडा, गाजियाबाद में भी बादलों की लुका – छिपी जारी रहेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...