Upcoming Jio Feature Phone: देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी जियो एक नए फीचर फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। जिसे BIS सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। जिससे नए फोन के भारत में जल्द लॉन्च होने की उम्मीद जतायी जा रही है। आइए, अपकमिंग जियोफोन की लेटेस्ट लिस्टिंग की डिटेल्स पर एक नजर डाल लेते हैं-
Upcoming Jio Feature Phone: देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी जियो एक नए फीचर फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। जिसे BIS सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। जिससे नए फोन के भारत में जल्द लॉन्च होने की उम्मीद जतायी जा रही है। आइए, अपकमिंग जियोफोन की लेटेस्ट लिस्टिंग की डिटेल्स पर एक नजर डाल लेते हैं-
रिपोर्ट के अनुसार, BIS सर्टिफिकेशन में जियो के अपकमिंग फोन को मॉडल नंबर- JFP1AE-DS देखा गया है। हालांकि, लिस्टिंग में किसी हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन या मार्केटिंग नेम का खुलासा नहीं हुआ है। इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि जियोफोन प्राइमा 2 (JioPhone Prima 2) पहले से ही भारत में उपलब्ध है, उसी मॉडल नंबर (JFP1AE) को दर्शाता है, लेकिन DS नहीं है। अपकमिंग फोन के मॉडल नंबर में DS का का मतलब डुअल सिम हो सकता है।
माना जा रहा है कि जियोफोन प्राइमा 2 DS में पिछले मॉडल की तरह हार्डवेयर हो सकता है और यह डुअल सिम स्लॉट के साथ आएगा। डुअल सिम वर्जन में जियो के अलावा, अन्य किसी नेटवर्क सिम इस्तेमाल करने की सुविधा हो सकती है। बता दें कि जियोफोन प्राइमा 2 (JioPhone Prima 2) को भारत में क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज के सहयोग से लॉन्च किया गया था।