1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. UPI Lite New feature  : UPI लाइट के नये फीचर से लेनदेन होंगे आसान , जानें नई सुविधा

UPI Lite New feature  : UPI लाइट के नये फीचर से लेनदेन होंगे आसान , जानें नई सुविधा

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने नया फीचर लांच किया है। UPI लाइट फीचर के जरिए छोटे लेन-देन अब और सरल हो जाएगा।

By अनूप कुमार 
Updated Date

New feature of UPI Lite : नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने नया फीचर लांच किया है। UPI लाइट फीचर के जरिए छोटे लेन-देन अब और सरल हो जाएगा। इस नए फीचर के जरिए यूजर्स बिना किसी पिन के 500 रुपये तक की ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। UPI लाइट के यूज ट्रांजैक्शन तेज होगा।

पढ़ें :- Gold Silver Rate Today : सोने-चांदी में तेजी , खरीदने से पहले जान लीजिए रेट

बिना पिन के भुगतान
UPI लाइट का मुख्य लाभ यह है कि यूजर्स 500 रुपये तक की भुगतान प्रक्रिया को बिना पिन डालने के पूरा कर सकते हैं। यह प्रक्रिया बैंक के कोर सिस्टम को बायपास करती है, जिससे ट्रांजैक्शन तेजी से संपन्न होता है। अपने यूपीआई लाइट वॉलेट में आप ज्यादा से ज्यादा 2000 रुपए ऐड कर सकते हैं।

UPI लाइट इस्तेमाल करने के लिए बस अपने बैंक खाते से अपने यूपीआई लाइट वॉलेट में पैसे ऐड करके आप उस प्री-लोडेड अमाउन्ट का इस्तेमाल भुगतान के लिए कर सकते हैं। कई लोकप्रिय यूपीआई ऐप्लिकेशंस जैसे Google Pay, PhonePe, Paytm, और BHIM अपने ग्राहकों के लिए यूपीआई लाइट को सपोर्ट करते हैं।

UPI लाइट में एक ऑटो टॉप-अप फीचर जोड़ा गया है। यह फीचर तब सक्रिय होता है जब यूजर का बैलेंस पूर्व-निर्धारित लिमिट से नीचे चला जाता है। इससे सुनिश्चित होता है कि यूजर्स छोटे लेन-देन करते समय कभी भी बैलेंस खत्म न करें।

यूजर्स को अपने ऑटो टॉप-अप मैनडेट पर पूरा नियंत्रण होता है। वे किसी भी समय इसे रद्द कर सकते हैं। इसके अलावा, प्रति दिन अधिकतम 5 ऑटो टॉप-अप ट्रांजैक्शन की सीमा होती है, जिससे खर्च पर नियंत्रण बना रहता है।

पढ़ें :- शोरूम के नक्शे पर खड़ा हुआ तीन मंजिला दीपा हॉस्पिटल, MDA पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...