फ्रांस में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 (Cannes film festival 2024) शुरू हो चुका है। यह 14 से 25 मई तक जारी रहेगा। अब एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela ) ने इवेंट के पहले दिन का अपना लुक रिवील कर दिया है, जिसे देख हर किसी की नजरें उन पर टिक गईं। उर्वशी ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है।
Cannes film festival: फ्रांस में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 (Cannes film festival 2024) शुरू हो चुका है। यह 14 से 25 मई तक जारी रहेगा। अब एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने इवेंट के पहले दिन का अपना लुक रिवील कर दिया है, जिसे देख हर किसी की नजरें उन पर टिक गईं। उर्वशी (Urvashi Rautela) ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है।
आपको बता दें, वह पिंक कलर का हाई थाई स्लिट गाउन पहने दिखीं, जो स्ट्रेपलेस था। इस ड्रेस में वह बार्बी से कम नहीं लग रही हैं। एक्ट्रेस ने सिर पर एक स्टोन से जड़ा बैंड लगा रखा है। हाथों में उर्वशी (Urvashi Rautela ) ने खास तरह के कंगन डाले हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Miss Universe India 2024: Riya Singha ने जीता मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब
गाउन का अप-फ्रंट लुक कोर्सेट की तरह है। उर्वशी के चेहरे पर शार्प मेकअप है। कुछ लोगों को उर्वशी का ये लुक देखकर दीपिका पादुकोण की याद आ गई। दीपिका ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2018 में कुछ इस तरह का ही पिंक गाउन पहना था।
View this post on Instagram
दीपिका फिलहाल प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। उर्वशी जल्द ही बॉबी देओल, दुलकर सलमान, नंदामुरी बालकृष्ण के साथ ‘एनबीके109’ और सनी देओल व संजय दत्त के साथ ‘बाप’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। उर्वशी की पिछली फिल्म ‘जेएनयू’ 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
View this post on Instagram