1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Vice President Election Update: धनखड़ के इस्तीफे के बाद ईसी ने शुरू की उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां, तारीखों का जल्द होगा ऐलान

Vice President Election Update: धनखड़ के इस्तीफे के बाद ईसी ने शुरू की उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां, तारीखों का जल्द होगा ऐलान

Vice President Election Update: भारत निर्वाचन आयोग ने जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद अगले उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग ने दोनों सदनों के सांसदों वाले निर्वाचक मंडल का गठन शुरू किया कर दिया है, उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारियों को अंतिम रूप दे दिया हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Vice President Election Update: भारत निर्वाचन आयोग ने जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद अगले उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग ने दोनों सदनों के सांसदों वाले निर्वाचक मंडल का गठन शुरू किया कर दिया है, उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारियों को अंतिम रूप दे दिया हैं।

पढ़ें :- Goa Nightclub Fire: नाइटक्लब के मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जांच में पाई गईं कई कमियां

भारत निर्वाचन आयोग ने कहा है कि तैयारी संबंधी गतिविधियां पूरी होने के बाद, भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा जल्द से जल्द की जाएगी। बता दें कि देश के 14वें उपराष्ट्रपति धनखड़ ने सोमवार (21 जुलाई) रात अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि वह स्वास्थ्य कारणों की वजह से पद छोड़ रहे हैं। उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा, “डॉक्टर्स की सलाह को मानते हुए और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे रहा हूं।”

पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…

हालांकि, 74 वर्षीय जगदीप धनखड़ का उपराष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक का था, लेकिन उन्होंने कार्यकाल पूरा होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया। वह अगस्त 2022 में देश के 14वें उपराष्ट्रपति बने थे। उपराष्ट्रपति धनखड़ ने अनुच्छेद 67(ए) के तहत अपना इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...