बॉलीवुड धक धक गर्ल कही जाने वाली एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं. वहीं फैमिली ड्रामा और आइकॉनिक फिल्म 'हम आपके हैं कौन' ब्लॉकबस्टर रही थी. वहीं अब इस फिल्म के 30 साल बाद, माधुरी दीक्षित नेने ने एक बार फिल्म के अपने पर्पल साड़ी वाले आइकॉनिक लुक को दोबारा रिक्रिएट कर एक फ्लैशबैक मोमेंट दिया है.
Madhuri Dixit Pics: बॉलीवुड धक धक गर्ल कही जाने वाली एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं. वहीं फैमिली ड्रामा और आइकॉनिक फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ ब्लॉकबस्टर रही थी. वहीं अब इस फिल्म के 30 साल बाद, माधुरी दीक्षित नेने ने एक बार फिल्म के अपने पर्पल साड़ी वाले आइकॉनिक लुक को दोबारा रिक्रिएट कर एक फ्लैशबैक मोमेंट दिया है.
आपको बता दें, माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) सोमवार को डांस रियलिटी शो के सेट पर ‘हम आपके हैं कौन’ के अपने आइकॉनिक ‘निशा’ के लुक में पहुंची थीं. 56 साल की उम्र में माधुरी दीक्षित आज भी 30 साल पहले आई फिल्म ‘हम आपके है कौन’ की ‘निशा’ ही लग रही थीं. बता दें कि फिल्म के एक सॉन्ग ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ में एक्ट्रेस ने पर्पल साड़ी रहनी थी.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Viral video: डांस करते हुए अचानक स्टेज पर गिरी एक्ट्रेस विद्या बालन, वायरल हो रहा है वीडियो
‘हम आपके हैं कौन’ के 30 साल बाद भी माधुरी ने सेम वही फिल्म की निशा वाला लुक कैरी किया था. एक्ट्रेस की पर्पल साड़ी पर गोल्डन जरी का भारी काम किया हुआ था जिस पर एम्बेलिश्ड बॉर्डर था. एक्ट्रेस ने इसके साथ एक डायमेंड और पन्ना का नेकलेस, पर्पल चूड़ियां, एमरेल्ड रिंग्स और एक मांग टीका के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था.
View this post on Instagram
माधुरी दीक्षित ने बिल्कुल वैसा ही हेयर स्टाइल भी बनाया था. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें तस्वीरें सोशल मीडिया खूब वायरल हो रही हैं और फैंस उनके आइकॉनिक ‘निशा’ लुक के दीवाने हो रहे हैं. माधुरी ने भी इस दौरान पैप्स के लिए जमकर पोज दिए और अपनी तस्वीरें क्लिक कराईं.माधुरी ने अपने इस लुक से एक बार फिर हम आपके हैं कौन की याद ताजा कर दी है.