1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Video: पूर्व CM आतिशी के साथ धक्का-मुक्की! कालकाजी ध्वस्तीकरण का विरोध करने पर पुलिस ने हिरासत में लिया

Video: पूर्व CM आतिशी के साथ धक्का-मुक्की! कालकाजी ध्वस्तीकरण का विरोध करने पर पुलिस ने हिरासत में लिया

Kalkaji's Bhoomihin Camp: दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी को दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को हिरासत में लिया क्योंकि वह कालकाजी भूमिहीन कैंप में तोड़फोड़ विरोधी प्रदर्शन में शामिल थीं। इस दौरान अतिशी और उनके समर्थकों की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। इस दौरान आतिशी ने रेखा गुप्ता सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा।

By Abhimanyu 
Updated Date

Kalkaji’s Bhoomihin Camp: दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी को दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को हिरासत में लिया क्योंकि वह कालकाजी भूमिहीन कैंप में तोड़फोड़ विरोधी प्रदर्शन में शामिल थीं। इस दौरान अतिशी और उनके समर्थकों की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। इस दौरान आतिशी ने रेखा गुप्ता सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा।

पढ़ें :- CM रेखा गुप्ता के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली सपा नेत्रियों के खिलाफ FIR दर्ज, अखिलेश पर दिये बयान का किया था विरोध

पूर्व सीएम आतिशी ने कहा, “बीजेपी कल इन झुग्गियों को ध्वस्त करने जा रही है और मुझे आज जेल भेजा जा रहा है क्योंकि मैं इन झुग्गीवासियों के लिए आवाज उठा रही हूं। बीजेपी और रेखा गुप्ता को झुग्गी वालों की हाय लगेगी। बीजेपी कभी वापस नहीं आएगी।” दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से पहले तोड़फोड़ अभियान से प्रभावित निवासियों से मुलाकात भी की थीं।

आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘कल भाजपा वाले भूमिहीन कैम्प पर बुलडोज़र चलाने वाले हैं। आज वहाँ के झुग्गी वाले प्रोटेस्ट करने वाले थे तो भाजपा सरकार ने हज़ारों की संख्या में पुलिस और CRPF को भेज दिया है। रेखा गुप्ता जी: आपने तो कहा था कि कोई झुग्गी नहीं तोड़ेंगे? तो इतनी पुलिस और CRPF क्यों तैनात है?’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...