अभी तक आपने खुलेआम हाथों में तलवार लेकर केक काटने (Cuts Cake With a Sword) के कई वीडियो देखें होंगे। इन वीडियो के वायरल (Video Viral) होने के बाद ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी की जाती है। हालांकि हर बार कार्रवाई की उम्मीद नहीं की जा सकती। जब सत्तापक्ष में बैठे लोग ही नियमों को भंग करें तो कार्रवाई की उम्मीद नहीं की जा सकती।
कानपुर। अभी तक आपने खुलेआम हाथों में तलवार लेकर केक काटने (Cuts Cake With a Sword) के कई वीडियो देखें होंगे। इन वीडियो के वायरल (Video Viral) होने के बाद ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी की जाती है। हालांकि हर बार कार्रवाई की उम्मीद नहीं की जा सकती। जब सत्तापक्ष में बैठे लोग ही नियमों को भंग करें तो कार्रवाई की उम्मीद नहीं की जा सकती। ऐसा ही कुछ नजारा कानपुर में दिखाई दिया। अपने तेज तर्रार स्वभाव के लिए जानी जाने वाली कानपुर शहर की मेयर प्रमिला पांडेय (Kanpur Mayor Pramila Pandey) ने अपने बेटे के जन्मदिन पर बीच सड़क पर तलवार से केक काटा (Cuts Cake With a Sword) । तो इनके बेटे के हाथ में खंजर दिखाई दिया।
इन्होंने पूरा सेलिब्रेशन सड़क पर ही किया। इस दौरान काफी लोग जमा हुए थे। इस बर्थडे सेलिब्रेशन (Birthday Celebration) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
#कानपुर रिवाल्वर रानी के नाम से मशहूर मेयर फिर बनी चर्चा का विषय..
बेटे के जन्मदिन पर महापौर प्रमिला पांडे ने तलवार से काटा केक,तलवार से केक काटने का वीडियो हुआ वायरल,महापौर का बेटा बंटी हाथ मे लेकर खड़ा है खंजर। #kanpur #sirfsuch #news #viralvideo pic.twitter.com/YVLH3mShZQ
— ठाkur Ankit Singh (@liveankitknp) February 16, 2025
पढ़ें :- सोनौली बॉर्डर पर महिलाओं के जरिए तस्करी,वाहनों की आड़ में सरहद पार करने का खेल
तलवार, फरसा और खंजर लिए हाथों से लगाए गए नारे
इस दौरान बेटे के जन्मदिन पर मेयर ने जमकर कानून का उल्लंघन किया। इस दौरान मेयर ने कहा कि आज के दिन ही साल 1974 के बाद साल 1981 में बेटा हुआ था। इस दौरान मेयर ने तलवार से केक काटा और इसके बाद उनके दुसरे हाथ में फरसा थमाया गया। इस समय बेटे के हाथ में खंजर भी दिखाई दिया।
क्या मेयर पर होगी कार्रवाई ?
पिछले कुछ दिनों से मेयर ने अतिक्रमण मुक्त कानपुर का बीड़ा उठाया है और इसके लिए कई मंदिरों को अतिक्रमण से मुक्त करवाया है। मेयर के साथ पूरी पुलिस फ़ोर्स होती है। नियमों को लेकर मेयर प्रमिला पांडे काफी सख्ती दिखाती है। लेकिन अपने ही बेटे की जन्मदिन पर इस तरह से हाथों में तलवार लेकर नियमों का उल्लंघन करना, ये बात मेयर को समझ में नहीं आई। लोगों ने इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब कार्रवाई की मांग की है। इस वीडियो के सामने आने के बाद मेयर को विपक्ष ने भी आड़े हाथ लिया है।