1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Video : खेसारी लाल यादव के नये गाने नए गाने ने उड़ाया गर्दा,’मुझे छोड़कर जाएगी तो रशियन आएगी’

Video : खेसारी लाल यादव के नये गाने नए गाने ने उड़ाया गर्दा,’मुझे छोड़कर जाएगी तो रशियन आएगी’

भोजपुरी एक्टर (Bhojpuri Actor) और सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। उनके गाने रिलीज होते रहते हैं जिन्हें उनके फैंस बहुत पसंद करते हैं। अब खेसारी लाल (Khesari Lal) एक नया गाना लेकर आए हैं जिसने यूट्यूब पर गर्दा उड़ाया हुआ है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। भोजपुरी एक्टर (Bhojpuri Actor) और सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। उनके गाने रिलीज होते रहते हैं जिन्हें उनके फैंस बहुत पसंद करते हैं। अब खेसारी लाल (Khesari Lal) एक नया गाना लेकर आए हैं जिसने यूट्यूब पर गर्दा उड़ाया हुआ है। खेसारी का ये गाना खूब वायरल हो रहा है। इस गाने का नाम रशियन आएगी है। इस गाने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस गाने में खेसारी लाल (Khesari Lal)  रशियन के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं।

पढ़ें :- VIDEO: पड़ोसियों में हुआ विवाद जमकर चले लाठी डंडे, गर्भवती महिला की भी पीटा, जलती हुई लकड़ी से युवक के सिर पर किया वार

 

रशियन आएगी गाने को खेसारी लाल के साथ खुशबू तिवारी केटी ने गाया है। गाने में खेसारी के साथ प्राची सिंह डांस करती हुईं नजर आईं हैं। गाने को किसी पब में शूट किया गया है जहां पर प्राची और खेसारी ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

इसे 4.5 लाख व्यूज मिल चुके हैं

पढ़ें :- Toxic Movie New Poster: खतरनाक तेवर और हाथ में गन, ‘टॉक्सिक’ की ‘गंगा’ का ये स्वैग देख फैंस रह गए दंग

रशियन आएगी गाने की बात करें तो इसे रिलीज हुए सिर्फ तीन दिन हुए हैं और तीन दिनों में इसे 4.5 लाख व्यूज मिल चुके हैं। 31 दिसंबर को रिलीज हुआ ये गाना ट्रेंडिंग लिस्ट में है। कई फैंस इस गाने पर रील्स बना रहे हैं। फैंस इस वीडियो पर भी खूब कमेंट कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा- कमेंट रुकना नहीं चाहिए भाईलोग खेसारी लाल यादव, फैंस पावर देखो। दूसरे यूजर ने लिखा-किसी ने मुझसे कहा कि पवन सिंह सुर के बादशाह है तो किसी ने नीलकमल सिंह को लेकिन जब हमने भोजपुरी इंडस्ट्री छान मारा तो पता चला खेसारी भईया के कोई टक्कर में ही नहीं है। एक ने लिखा- ये गाना 500 मिलियन के पार जाएगा गुरू।

वर्कफ्रंट की बात करें तो खेसारी लाल यादव के बीते कुछ दिनों में कई गाने आ चुके हैं। वो सोशल मीडिया पर अपने फैंस को गानों की जानकारी देते रहते हैं। खेसारी के गानों को उनके फैंस बहुत पसंद भी करते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...