उत्तर प्रदेश के गोंडा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी पर जान से मारकर ड्रम में भरने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस मामले में पीड़ित पति ने शिकायत दर्ज कराई है।
उत्तर प्रदेश के गोंडा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी पर जान से मारकर ड्रम में भरने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस मामले में पीड़ित पति ने शिकायत दर्ज कराई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार झांसी निवासी धर्मेंद्र कुशवाहा ने 2016 में बस्ती की रहमे वाली माया मौर्या से लव मैरिज की थी। उनका कहना है कि उन्होंने अपनी पत्नी की सुख सुविधा के लिए तीन गाड़ियां तक खरीदी और गोंडा में एक मकान भी बनवा रहे थे, लेकिन शादी के कुछ समय बाद से ही उसकी पत्नी आये दिन मारपीट करती है।
पत्नी ने पति को काटकर ड्रम में भरने की दी धमकी
वीडियो में पत्नी पति को मारते नज़र आ रही है उसके पास में ड्रम भी दिख रहा।पति ने पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई
मामला यूपी के गोंडा का है, ऐसी महिलाएँ समाज के लिए एक धब्बा है इसको कड़ी सजा मिलनी चाहिए। pic.twitter.com/Jx6yCoF9Lv
पढ़ें :- Ghazipur News: सड़क किनारे सो रहे परिवार को ट्रेलर ने रौंद दिया, तीन बच्चों की मौत, महिला घायल
— Priya singh (@priyarajputlive) March 31, 2025
धर्मेंद्र ने पहले भी अपनी पत्नी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया था। आरोप है कि उनकी पत्नी का किसी और से अवैध संबंध है। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी घर और संपत्ति पर कब्जा करने के लिए उन पर हमला कर रही है। पत्नी के हमले कीवजह से एक बार उसके चश्मे का कांच उसकी आंख में चला गया था। धर्मेंद्र का आरोप है कि उनकी पत्नी उन्हें धमकी दी है कि अगर अधिक विरोध किया तो मेरठ जैसी घटना उनके साथ भी हो सकती है।
पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने कहा कि पति पत्नी दोनो एक दूसरे के खिलाफ मारपीट और दुर्व्यहार के आरोप लगाए है। इससे पहले भी उनके बीच गुजारा भत्ता और मारपीट के कई मामले दर्ज होचुके है। पुलिस मामले की जांच कर जल्द ही कार्ऱवाई करेगी।