यूपी (UP) के बलिया जिले (Ballia District) में एक लॉज के अंदर महिला की हत्या की खबर से सनसनी मची हुई है। उसकी हत्या खुद पति जमील ने की और आत्महत्या करने के इरादे से अपनी नस काट ली। अभी चंद दिनों पहले ही दोनों ने शादी की थी।
बलिया। यूपी (UP) के बलिया जिले (Ballia District) में एक लॉज के अंदर महिला की हत्या की खबर से सनसनी मची हुई है। उसकी हत्या खुद पति जमील ने की और आत्महत्या करने के इरादे से अपनी नस काट ली। अभी चंद दिनों पहले ही दोनों ने शादी की थी। किसी को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है कि जिस नेहा परवीन (Neha Parveen) को जमील इतनी मोहब्बत करता था उसे कैसे मौत के घाट उतार दिया? जमील ने बड़ी बेदर्दी से उसका गला घोंट दिया।
जमील लॉज में पत्नी नेहा की गुस्से में गला दबाकर हत्या के बाद दरवाजा बंद कर बाजार से चाकू खरीद कर लाता है और अपनी कलाई की नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश करता है। वह पत्नी के शव के साथ करीब छह घंटे रहा। इस बीच अगर पुलिस को सूचना पर पहुंचने में थोड़ी और देर हो जाती तो शायद जमील जिंदा न बचा पाता। फिलहाल पुलिस ने उसका उपचार कराकर जेल भेज दिया है।
पहले से शादीशुदा थी नेहा
पुलिस के अनुसार, गाजीपुर कोतवाली (Gazipur Police Station) निवासी नेहा परवीन (Neha Parveen) पहले से शादीशुदा थी। पहली शादी की बात छिपाकर उसने जमील से 18 मार्च को शहर की बड़ी मस्जिद में निकाह किया था। 20 मार्च को दोनों ने कोर्ट मैरिज (Court Marriage) कर ली। इसके बाद जमील पत्नी नेहा को मायके में छोड़ आया। 21 मार्च को जब विदाई कराने पहुंचा तो घरवालों को शादी की बात पता चली। नेहा की बहनों के विरोध करने पर उसने पुलिस से सहयोग मांगा, तब विदाई की गई।
नेहा के चर्म रोग को देखकर ससुराल वालों ने नहीं अपनाया
पुलिस की पूछताछ में जमील ने बताया कि शादी के बाद नेहा को लेकर घर पहुंचा था, मगर परिजनों ने नेहा का चर्म रोग देखकर रखने से इनकार कर दिया। दोस्तों के सहयोग से लाॅज में कमरा लेकर रहने लगा। दो दिन बीतने के बाद पैसे खत्म होने पर जमील ने घरवालों से बात की, लेकिन इन्कार करने पर नेहा अपने घर जाने की जिद करने लगी। काफी समझाने के बाद वह नहीं मानी।
पहले पति से फोन पर बात कर रही थी नेहा
पुलिस के अनुसार, घटना के पहले नेहा ने अपने पूर्व पति हामिद को फोन किया और स्पीकर पर बात करने लगी। इसको लेकर हामिद और जमील में विवाद हो गया। जमील नेहा को मारने पीटने लगा, जिसका विरोध हामिद के करने पर वह और उग्र हो गया। उसने नेहा का गला दबा दिया। ये सारी बात हामिद फोन पर रिकार्ड कर रहा था। नेहा की मौत के बाद पति जमील दरवाजा बंद कर कुछ देर तक बालकनी घूमता रहा। इसके बाद बाजार से चाकू खरीद कर लाया। करीब छह घंटे तक नेहा के शव के साथ कमरे में रहने के बाद खुद की आत्महत्या के लिए कलाई काट ली।
नेहा की बहन क्या बोली?
नेहा की बड़ी बहन आफरीन (Elder Sister Afreen) ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी छोटी बहन नेहा परवीन (Neha Parveen) की शादी हामिद निवासी घनी थाना सोहावल गाजीपुर (Ghani police station Sohawal Ghazipur) के साथ हुई थी। इसी बीच नेहा को जमील अहमद निवासी जेपीनगर किसी बहाने से लॉज में बुला कर ले गया और वहां पर उसकी हत्या कर दिया। पुलिस ने जमील गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।