बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हैं। पिछले काफी समय से ये खबरें आ रही थी कि कपल के बीच कुछ भी ठीक नहीं है, ये अफवाहें यहां तक थी की दोनों का तलाक हो गया है। लेकिन, ऐश्वर्या और अभिषेक में से किसी ने भी इन अफवाहों पर रिएक्ट नहीं किया।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हैं। पिछले काफी समय से ये खबरें आ रही थी कि कपल के बीच कुछ भी ठीक नहीं है, ये अफवाहें यहां तक थी की दोनों का तलाक हो गया है। लेकिन, ऐश्वर्या और अभिषेक में से किसी ने भी इन अफवाहों पर रिएक्ट नहीं किया। वहीं अब इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें ऐश्वर्या और अभिषेक एक साथ नजर आ रहे हैं।
अभिषेक और ऐश्वर्या दोनों साथ में अपनी बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) के स्कूल के एक फंक्शन में पहुंचे। गुरुवार शाम को ऐश्वर्या अपने ससुर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और पति अभिषेक के साथ धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (Dhirubhai Ambani International School) में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल हुईं।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में अभिषेक, ऐश्वर्या को लेकर काफी प्रोटेक्टिव नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच का बॉन्ड काफी अच्छा दिखाई दे रहा है। अमिताभ के साथ चलते हुए कपल एक दूसरे को देखकर मुस्कुराते हुए नजर आए। वीडियो में ये साफ नजर आ रहा है कि दोनों एक साथ काफी खुश है। अभिषेक और ऐश्वर्या को इस तरह एक साथ देखकर इनके फैंस को जरूर राहत मिली होगी। आराध्या के स्कूल फंक्शन में अभिषेक, ऐश्वर्या और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक साथ ही अंदर गए।
View this post on Instagram
एक साथ वापस लौटा कपल
स्कूल फंक्शन में ऐश्वर्या को ब्लैक कलर सूट में देखा गया, एक्ट्रेस ने सूट के फ्लॉवर प्रिंटेड दुपट्टा भी कैरी किया था। जिसमें वह काफी सुंदर लग रही थी। वहीं अभिषेक ने ब्लैक हुडी में नजर आए। स्कूल फंक्शन में ऐश्वर्या अपनी कार में अलग से पहुंचीं, बाद में अमिताभ और अभिषेक से मिली। लेकिन ऐश्वर्या और अभिषेक साथ में ही वापस घर गए। दोनों को इस तरह से साथ में देखकर इनकी तलाक की खबरों पर भी विराम लग गया।
फैंस ने किया रिएक्ट
ऐश्वर्या और अभिषेक के साथ दिखने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, फैंस इस पर काफी कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,कि देखो वह उससे कितना प्यार करता है। जबकि दूसरे यूजर ने कहा कि उन्हें साथ देखकर बहुत खुशी हुई। कपल को एक साथ देखकर इनकी तलाक की अफवाहों पर विराम लग गई, जो इस साल की शुरुआत में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अलग-अलग दिखने के बाद जोर पकड़ी थी।