1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Video Viral- घूंघट में ‘भाभी जी’ ने दिलबर सॉन्ग पर किया ऐसा डांस, लोग बोले- नोरा का करियर खतरे में

Video Viral- घूंघट में ‘भाभी जी’ ने दिलबर सॉन्ग पर किया ऐसा डांस, लोग बोले- नोरा का करियर खतरे में

बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही (Bollywood actress Nora Fatehi) ने अपने जबरदस्त डांस से मनोरंजन जगत में एक अलग पहचान बनाई है। खासतौर पर अपने बेली डांस (Belly Dance) और जबरदस्त मूव्स के लिए नोरा को दर्शकों के बीच पॉपुलर हैं। 'साकी-साकी' सॉन्ग के अलावा 'दिलबर' नोरा के करियर के सबसे हिट गानों में से एक है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही (Bollywood actress Nora Fatehi) ने अपने जबरदस्त डांस से मनोरंजन जगत में एक अलग पहचान बनाई है। खासतौर पर अपने बेली डांस (Belly Dance) और जबरदस्त मूव्स के लिए नोरा को दर्शकों के बीच पॉपुलर हैं। ‘साकी-साकी’ सॉन्ग के अलावा ‘दिलबर’ नोरा के करियर के सबसे हिट गानों में से एक है। 2018 में आई फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ (Film ‘Satyamev Jayate’) के गाने ‘दिलबर’ ने उन्हें जबरदस्त प्रसिद्धि दिलाई। नोरा के कातिलाना डांस मूव्स लोगों के दिलों के आर-पार हो गई। हाल ही में इसी ‘दिलबर’ सॉन्ग (Dilbar Song) पर घूंघट में डांस कर रही एक महिला का डांस इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे खूब देख और पसंद किया जा रहा है।

पढ़ें :- मलयालम अभिनेता श्रीनिवासन का 69 वर्ष की आयु में हुआ निधन, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ये हो चुके है सम्मानित

घूंघट में बेली डांस

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन दिनों नोरा के गाने ‘दिलबर’ पर डांस कर रही महिला का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस बहूरानी का कातिलाना बेली मूवमेंट देख लोग फिदा हो गए हैं और भाभी को नोरा से कंपेयर कर रहे हैं। वायरल वीडियो में ग्रामीण परिवेश की एक महिला सिर पर घूंघट ओढ़े बेली डांस करते हुए नजर आ रही है। वीडियो में एक लड़की महिला के पति दीपू भैया को डांस देखने के लिए कहती है। अब कमेंट सेक्शन में यूजर्स दीपू भैया के मजे लेते हुए पूछ रहे हैं कि, ‘शादी के लिए नोरा कैसे मिल गई?

‘खतरे में है नोरा का करियर’

‘दिलबर’ सॉन्ग (Dilbar Song) पर बेली डांस (Belly Dance) कर रही महिला का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों को भाभी जी का बेली डांस और घूंघट वाला अंदाज काफी पसंद आ रहा है। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 41 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 93 हजार से ज्यादा लोगों ने इस बेली डांस वाले वीडियो को लाइक किया है और इसे अन्य 49.6 हजार यूजर्स के साथ शेयर किया है। डांस की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा कि खतरे में है नोरा का करियर। दूसरे यूजर ने लिखा कि घूंघट में रह कर भी अच्छा डांस हो सकता है। देखो कितने प्यारे स्टेप्स कर रही हैं भाभी।

पढ़ें :- कोडीन कफ सिरप का मामला बहुत गंभीर है और इसकी पूरी जांच होनी चाहिए : अपर्णा यादव
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...