यूपी राजधानी लखनऊ (Lucknow) के खुर्रमनगर (Khurramnagar) इलाके में मंगलवार को एक वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ है। इस वीडियो में बाइक पर पीछे बैठी युवती अपने साथी को लगतार चप्पल से पीट रही है और साथी बिना किसी विरोध के बाइक चलता नजर आ रहा है।
लखनऊ। यूपी राजधानी लखनऊ (Lucknow) के खुर्रमनगर (Khurramnagar) इलाके में मंगलवार को एक वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ है। इस वीडियो में बाइक पर पीछे बैठी युवती अपने साथी को लगतार चप्पल से पीट रही है और साथी बिना किसी विरोध के बाइक चलता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो खुर्रमनगर (Khurramnagar) का बताया जा रहा है। वीडियो में बाइक का नंबर स्पष्ट नहीं है। पुलिस से भी कोई शिकायत नहीं की गई है। 20 सेकंड के वीडियो में युवती ने युवक को करीब 14 बार चप्पलों से पीटा है।
लखनऊ। यूपी राजधानी लखनऊ के खुर्रमनगर इलाके में मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में बाइक का नंबर स्पष्ट नहीं है। 20 सेकंड के वीडियो में युवती ने युवक को करीब 14 बार चप्पलों से पीटा है।#VideoViral #Lucknow girl hit a boy with slippers 14 times in 20 seconds pic.twitter.com/FWmRurc6Ag
— santosh singh (@SantoshGaharwar) May 21, 2025
वह बाइक सवार युवक को गाड़ी रोकने का इशारा करती दिख रही है। हालांकि, युवक मार खाते हुए बाइक चलाते नजर आ रहा है। युवक और युवती की पहचान नहीं हो सकी है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बाइक पर सवार युवक युवती का पता नहीं चल सका है। सोशल मीडिया पर यूजर्स कह रहे हैं कि युवक ने जरूर कुछ ऐसा किया होगा जो बेहद गलत होगा इसलिए चुपचाप मार खा रहा है।
एक अन्य यूजर ने कहा कि लड़कों ने अपना स्तर और अपना आत्मसम्मान खत्म कर लिया है जब तक रिश्तों में एक-दूसरे के प्रति सम्मान का भाव नहीं होता है रिश्ते नहीं चल सकते।