1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Video Viral : भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पहुंचे मुंबई, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे तीन मैचों की वनडे सीरीज

Video Viral : भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पहुंचे मुंबई, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे तीन मैचों की वनडे सीरीज

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (Three-Match ODI Series) के लिए भारतीय टीम (Indian Team) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) मंगलवार को मुंबई पहुंच गए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (Three-Match ODI Series) के लिए भारतीय टीम (Indian Team) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) मंगलवार को मुंबई पहुंच गए। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 30 नवंबर से होने जा रहा है। इसके लिए टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भारत आ गए हैं। 2024 में लंदन में बसने के बाद, पूर्व भारतीय कप्तान आमतौर पर इंग्लैंड में ही घरेलू और विदेशी दौरे की तैयारी करते हैं और सीरीज़ शुरू होने से कुछ दिन पहले टीम इंडिया से जुड़ते हैं।

पढ़ें :- Video Viral : मंदिर में आरती शुरू होते ही हस्की मिलाया सुर, यूजर्स बोले- सनातनी कुत्ता

30 नवंबर को रांची में 3 मैचों की वनडे सीरीज़ शुरू हो रही है, इसलिए कोहली भारत आ गए हैं। स्टार बल्लेबाज़ मुंबई पहुंचे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि वे सीधे रांची जाते हैं या फिर बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में रिपोर्ट करते हैं।

पढ़ें :- किंग कोहली का 'विराट फार्म' जारी, भारत ने दिया दक्षिण अफ्रीका को 359 रनों का लक्ष्य

कोहली का एयरपोर्ट लुक वायरल

इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) व्हाइट टीशर्ट पर एक स्टाइलिश शर्ट डाले दिखे। उन्होंने स्टाइलिश चश्मा लगा रखा था और एक टोपी भी पहनी थी। इस दौरान कोहली ने एयरपोर्ट पर मौजूद फैंस के साथ फोटो भी खिंचाई। उनका ये लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि रोहित शर्मा पिछले कुछ दिनों से भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज़ की तैयारी CoE में कर रहे हैं। कोहली भी वहां शामिल हो सकते हैं, या फिर टीम इंडिया रांची में कैंप लगाए और कोहली सीधे वहां पहुंचें।

इससे पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर साथ गए थे। जहां भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी। इस सीरीज में भले ही टीम इंडिया 2-1 से मैच हार गई हो, लेकिन कोहली ने लगातार दो 0 के बाद एक नाबाद फिफ्टी लगाई थी और रोहित शर्मा ने एक शतक के साथ एक फिफ्टी लगाई थी।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली, रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, नितीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा।

पढ़ें :- IND T20 Squad : साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 के लिए टीम इंडिया का एलान, हार्दिक पांड्या की वापसी, रिंकू सिंह ड्रॉप

जानें भारत-अफ्रीका सीरीज का वनडे शेड्यूल

भारत-अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे मैच 3 दिसंबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा। सीरीज का आखिरी मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। बता दें कि ये सीरीज 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से अहम है। कोहली और रोहित दोनों ने ही टी20 और टेस्ट से संन्यास ले लिया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...