उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में रविवार को बड़ा हादसा हो गया।यहां कृष्णा विहार इलाके में पानी की टंकी भरभरा कर गिर गई। इस हादसे में दो लोगो की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए है। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में रविवार को बड़ा हादसा हो गया।यहां कृष्णा विहार इलाके में पानी की टंकी भरभरा कर गिर गई। इस हादसे में दो लोगो की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए है। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हादसे में एक बच्ची और एक महिला की मौत हो गई है। टंकी गिरने से सड़क पर खड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। कई घरों में टंकी का पानी और मलबा घुस गया।
उत्तर प्रदेश के मथुरा में पानी की टंकी गिरी, आसपास के मकान भी चपेट में आए।
ये टंकी 2 साल पहले 6 करोड़ की लागत से 2021 में बनी थी।
ये भाजपा यानी मुख्यमंत्री “योगी आदित्यनाथ” का भृष्टाचार है लेकिन डीएम से बयान दिलवाया जा रहा है कि इंजीनियर्स की गलती से गिरी है।
पढ़ें :- Basti $ex scandal : बिजली बिल ठीक करवाने के नाम पर जेई ने शादीशुदा महिला का किया यौन शोषण, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप
जबकि स्थानीय… pic.twitter.com/P9KCZG80pW
— Mayank Yadav (@MayankYadavAdv) July 1, 2024
एसएसपी शैलेश पांडेय और डीएम शैलेंद्र सिंह फोर्स और एनडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे है। इस दौरान पानी की टंकी गिरने की घटना पर मथुरा के डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा “कृष्ण विहार कॉलोनी में शाम करीब 5 बजे पानी की टंकी गिर गई। इस घटना में छह लोग घायल हो गए, मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए बचाव अभियान जारी है।
वहीं मथुरा के एसएसपी शैलेश पांडे ने इस घटना पर कहा “कृष्ण विहार कॉलोनी में बारिश के दौरान पानी की टंकी गिर गई। घटना के बाद, बचाव अभियान के लिए पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर पहुंच गईं। घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल भेज दिया गया है। बचाव अभियान के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना की टीमें जल्द ही यहां पहुंचेंगी।