पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Purnea MP Rajesh Ranjan aka Pappu Yadav) के बेटे सार्थक रंजन (Sarthak Ranjan) ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में अपना डेब्यू किया है। सार्थक रंजन (Sarthak Ranjan) ने इस ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ अपना पहला मैच खेला।
नई दिल्ली। पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Purnea MP Rajesh Ranjan aka Pappu Yadav) के बेटे सार्थक रंजन (Sarthak Ranjan) ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में अपना डेब्यू किया है। सार्थक रंजन (Sarthak Ranjan) ने इस ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ अपना पहला मैच खेला। सार्थक रंजन दिल्ली की तरफ से खेल रहे थे। इस मैच में पप्पू यादव के बेटे ने 4 चौके और एक छक्का लगाया। अपने पहले मुकाबले में सार्थक रंजन ने 41 रन बनाए हैं।
यूं तो सार्थक रंजन (Sarthak Ranjan) ने साल 2017 में दिल्ली के लिए लिस्ट A मैच में डेब्यू किया था। हालांकि, वो कई दिनों से टीम से दूर चल रहे थे। हालांकि, विजय हजारे ट्रॉफी में सार्थक रंजन ने बेहतरीन पारी खेली है। सार्थक ने इस मुकाबले में 68 गेंदे खेली हैं। हालांकि, 24.1 ओवर में सार्थक रंजन को पवेलियन जाना पड़ा। इसके बावजूद सार्थक रंजन की यह पारी जिताऊ साबित हुई।
इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 48.4 ओवर में 211 रन बनाए थे। सार्थक के अलावा अनुज रावत ने भी 78 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में मध्य प्रदेश की टीम 37.1 ओवर में 132 रनों पर सिमट गई। आपको बता दें कि सार्थक रंजन (Sarthak Ranjan) ने दिल्ली के लिए 2 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 28 रन बनाए हैं। वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने दिल्ली के लिए 2 मैच खेले और 78 रन बनाए थे।