कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम् को कांग्रेस ने अनुशासनहीनता की शिकायतों और लगातार पार्टी के खिलाफ बयानबाजी को लेकर छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किये जाने वाला लेटर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इस लेटर को लेकर कांग्रेस की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है।
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम् (Acharya Pramod Krishnam) को कांग्रेस ने अनुशासनहीनता की शिकायतों और लगातार पार्टी के खिलाफ बयानबाजी को लेकर छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किये जाने वाला लेटर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इस लेटर को लेकर कांग्रेस की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है।
इस वायरल लेटर में लिखा है कि-
अनुशासनहीनता की शिकायतों और पार्टी के खिलाफ बार बार बयानबाजी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रमोद कृष्णम को तत्काल प्रभाव से छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने के उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है
आचार्य श्री प्रमोद कृष्णम को तत्काल प्रभाव से 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने के उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रस्ताव को AICC ने मंज़ूर किया pic.twitter.com/DiicSXZdUq
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) February 10, 2024
पढ़ें :- लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू की पुण्यतिथि मनाई , अतुल कुमार अंजान व पूर्व जूला सुभाष मौर्य के निधन पर शोक
आचार्य़ प्रमोद (Acharya Pramod Krishnam) अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते है। राम मंदिर ने निमंत्रण को लेकर पार्टी के फैसले पर भी आचार्य प्रमोद ने सवाल उठाए थे।
इतना ही नहीं अभी हाल ही में आचार्य प्रमोद (Acharya Pramod Krishnam) ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस मुलाकात की तस्वीर को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर भी शेयर किया था। उन्होंने लिखा था कि-
आस्था और भक्ति से जुड़े इस पावन अवसर का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। निमंत्रण के लिए आपका हृदय से आभार @AcharyaPramodk जी। https://t.co/XRkUAd1R9F
पढ़ें :- कांग्रेस अध्यक्ष, राहुल गांधी और सुप्रिया श्रीनेत को भाजपा नेता विनोद तावड़े ने भेजा नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला
— Narendra Modi (@narendramodi) February 1, 2024