सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के फेमस चंद्रिका देवी मंदिर(Chandrika Devi temple in Lucknow) का बताया जा रहा है। यहां दर्शन करने आये श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच जमकर मारपीट हुई।
सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के फेमस चंद्रिका देवी मंदिर(Chandrika Devi temple in Lucknow) का बताया जा रहा है। यहां दर्शन करने आये श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच जमकर मारपीट हुई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रसाद लेने से मना करने पर दुकानदारों ने मिलकर पीड़ित श्रद्धालु की पिटाई कर दी। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वहीं पीड़ित श्रद्धालु ने तहरीर देकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
लखनऊ में श्रद्धालुओं और दुकानदारों में मारपीट जमकर चले लात-घूंसे और बेल्ट जमीन पर गिरा गिरा कर पीटा, वीडियो वायरल !!
चंद्रिका देवी धाम में श्रद्धालुओं और दुकानदारों में मारपीट, मौके पर बेल्टें चलाता युवक वीडियो में कैद हुआ !!#ViralVideo #Lucknow@Uppolice @UPPViralCheck… pic.twitter.com/B1IV43sc6K
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) April 7, 2025
पढ़ें :- Blue Turmeric Benefits : नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, आपको भी चौंका देंगे इसके फायदे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अलीगंज थाना क्षेत्र के त्रिवेणी नगर तृतीय 60 फीटा रोड के रहने वाले पीयूष शर्मा अपने परिवार के साथ चंद्रिका देवी मंदिर दर्शन कर गए थे। पीयूष जैसे ही प्रसाद खरीदने के लिए आगे बढ़े तभी दुकानदारों ने पीयूष को अपनी अपनी दुकान से सामान खरीदने का दबाव बनाने लगे।
पीड़ित पीयूष ने सामान लेने से मना कर दिया। पीड़ित के सामान लेने से मनना करते ही मामला इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते मारपीट शुरु हो गई। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।