1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral Video: बरेली के भोजीपुरा में बारिश के बाद गिरा पुल, रास्ता बाधित

Viral Video: बरेली के भोजीपुरा में बारिश के बाद गिरा पुल, रास्ता बाधित

उत्तर प्रदेश के बरेली के भोजीपुरा में शुक्रवार को हुई बारिश में अगरास रोड स्थित दियोरनिया नदी पर बना कच्चा पुल बह गया। अगरास रोड स्थित दियोरनिया नदी पर पुल का निर्माण काफी समय से चल रहा है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के बरेली के भोजीपुरा में शुक्रवार को हुई बारिश में अगरास रोड स्थित दियोरनिया नदी पर बना कच्चा पुल बह गया।
अगरास रोड स्थित दियोरनिया नदी पर पुल का निर्माण काफी समय से चल रहा है।

पढ़ें :- 2001 Parliament Attack: पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने संसद हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

 

पढ़ें :- Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर बिगड़ने लगे हालात, AQI 400 के पार पहुंचा

निर्माण कार्य के चलते ठेकेदार और इंजीनियरों ने नदी पर कच्चा पुल बनाया था। बरसात में नदी के पानी का तेज बहाव पुल झेल नहीं पाया और शुक्रवार की सुबह बह गया। इससे दर्जनों गांव को आने जाने का रास्ता बंद हो गया। पुल बह जाने के बाद इसके पास लगे बिजली के खंभों के गिरने का खतरा भी बना हुआ है। करीब चार महीने पहले ही इंजीनियरों ने यह कच्चा पुल बनाया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...