1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral Video: बरेली के भोजीपुरा में बारिश के बाद गिरा पुल, रास्ता बाधित

Viral Video: बरेली के भोजीपुरा में बारिश के बाद गिरा पुल, रास्ता बाधित

उत्तर प्रदेश के बरेली के भोजीपुरा में शुक्रवार को हुई बारिश में अगरास रोड स्थित दियोरनिया नदी पर बना कच्चा पुल बह गया। अगरास रोड स्थित दियोरनिया नदी पर पुल का निर्माण काफी समय से चल रहा है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के बरेली के भोजीपुरा में शुक्रवार को हुई बारिश में अगरास रोड स्थित दियोरनिया नदी पर बना कच्चा पुल बह गया।
अगरास रोड स्थित दियोरनिया नदी पर पुल का निर्माण काफी समय से चल रहा है।

पढ़ें :- 10001mAh की बैटरी और 12GB RAM वाला Realme फोन जल्द होगा लॉन्च, Flipkart पर माइक्रोसाइट लाइव

 

पढ़ें :- Prayagraj Accident : तालाब में डूबने से एक युवक समेत चार बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

निर्माण कार्य के चलते ठेकेदार और इंजीनियरों ने नदी पर कच्चा पुल बनाया था। बरसात में नदी के पानी का तेज बहाव पुल झेल नहीं पाया और शुक्रवार की सुबह बह गया। इससे दर्जनों गांव को आने जाने का रास्ता बंद हो गया। पुल बह जाने के बाद इसके पास लगे बिजली के खंभों के गिरने का खतरा भी बना हुआ है। करीब चार महीने पहले ही इंजीनियरों ने यह कच्चा पुल बनाया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...