HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral Video: बरेली के भोजीपुरा में बारिश के बाद गिरा पुल, रास्ता बाधित

Viral Video: बरेली के भोजीपुरा में बारिश के बाद गिरा पुल, रास्ता बाधित

उत्तर प्रदेश के बरेली के भोजीपुरा में शुक्रवार को हुई बारिश में अगरास रोड स्थित दियोरनिया नदी पर बना कच्चा पुल बह गया। अगरास रोड स्थित दियोरनिया नदी पर पुल का निर्माण काफी समय से चल रहा है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के बरेली के भोजीपुरा में शुक्रवार को हुई बारिश में अगरास रोड स्थित दियोरनिया नदी पर बना कच्चा पुल बह गया।
अगरास रोड स्थित दियोरनिया नदी पर पुल का निर्माण काफी समय से चल रहा है।

पढ़ें :- Google Map ने फिर दिया धोखा, बरेली में बताया गलत रास्ता नहर में गिरी कार, बाल-बाल बचे तीन लोग

 

पढ़ें :- Shocking case: अचानक अपना ही गला पकड़ रोने चीखने लगे बच्चे, स्कूल में मचा हड़कंप

निर्माण कार्य के चलते ठेकेदार और इंजीनियरों ने नदी पर कच्चा पुल बनाया था। बरसात में नदी के पानी का तेज बहाव पुल झेल नहीं पाया और शुक्रवार की सुबह बह गया। इससे दर्जनों गांव को आने जाने का रास्ता बंद हो गया। पुल बह जाने के बाद इसके पास लगे बिजली के खंभों के गिरने का खतरा भी बना हुआ है। करीब चार महीने पहले ही इंजीनियरों ने यह कच्चा पुल बनाया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...