HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral video: आगरा में नाबालिग दलित छात्रा के साथ छेड़छाड़ की शिकायत करने पर भाई से मारपीट, बुआ को जूतों से पीटा

Viral video: आगरा में नाबालिग दलित छात्रा के साथ छेड़छाड़ की शिकायत करने पर भाई से मारपीट, बुआ को जूतों से पीटा

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के बरहन के आंवलखेड़ा में दलित छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। भाई ने आरोपित के घर में शिकायत की तो उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस चौकी में शिकायत करने पर समझौते का दबाव बनाया गया।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आगरा।  उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के बरहन के आंवलखेड़ा में दलित छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। भाई ने आरोपित के घर में शिकायत की तो उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस चौकी में शिकायत करने पर समझौते का दबाव बनाया गया।

पढ़ें :- Viral video: बुलंदशहर में सिंकदर फिल्म देखने आईं दो लड़कियों में जमकर मारपीट

इतना ही नहीं पीड़ित छात्रा की बुआ को भी जूते से पीटा गया।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कक्षा नौ की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला तीन दिन पहले आंवलखेड़ा चौकी पहुंचा था। छात्रा के परिजनों ने आरोप लगाया कि विशाल धाकरे नाम का युवक दो माह से परेशान कर रहा है।

युवक छात्रा का रास्ता रोक लेता और दुपट्टा खींचता है। 27 मार्च को शिकायत पर छात्रा के भाई के साथ मारपीट की गई। आरोप है कि चौकी पर शिकायत करने पर आरोपित पक्ष ने शनिवार शाम छात्रा की बुआ को जूते से पीटा। आरोप है कि पीड़ित पक्ष को पुलिस के सामने धमकाया भी गया। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...