1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral video: एमपी में गले में शिकायती पत्रों की माला पहन कर रेंगते हुए कलेक्टर ऑफिस पहुंचा फरियादी

Viral video: एमपी में गले में शिकायती पत्रों की माला पहन कर रेंगते हुए कलेक्टर ऑफिस पहुंचा फरियादी

मध्यप्रदेश के नीमच जिले का मंगलवार को एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ। इस वायरल वीडियो में तमाम कागजों की माला बनाकर अपने गले में डालकर जमीन पर रेंगता हुआ कलेक्ट्रेट पहुंचा। यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

मध्यप्रदेश के नीमच जिले का मंगलवार को एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ। इस वायरल वीडियो में तमाम कागजों की माला बनाकर अपने गले में डालकर जमीन पर रेंगता हुआ कलेक्ट्रेट पहुंचा। यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- Video: इंडिगो की फ्लाइट्स रद्द हुईं तो अपने ही रिसेप्शन में नहीं पहुंच पाए दूल्हा-दुल्हन, वर्चुअली कार्यक्रम में हुए शामिल

इस शख्स का नाम मुकेश प्रजापति है। वह सिंगोली तहसील के ग्राम कांकरिया तलाई का रहने वाला है। वह पिछले सात साल से भ्रष्टाचार के एक मामले की शिकायत लेकर चक्कर काट रहा है। लेकिन हर बार कार्रवाई के नाम पर ढाक के तीन पात। जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो उसने मजबूर होकर गले में शिकायती कागजों की माला पहनकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर उसने अपने सिर पर चप्पल रखी और कहा कि अब तो मुझे न्याय दिला दो।

पढ़ें :- सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापिका ने की बच्चों के साथ गंदी हरकत, वीडियो हुआ वायरल, बीएसए ने दिए जांच के आदेश

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीड़ित मुकेश प्रजापति ने बताया कि वह करीब सात साल से ग्राम कांकरिया तलाई में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है। उसकी शिकायत पर सुनवाई नहीं हो रही है। लाचार होकर वह गले में सभी शिकायती आवेदनों की फोटो कॉपी लटकाकर लोटन यात्रा कर कलेक्टर कार्यालय पहुंचा। पीड़ित के पास एक हजार से ज्यादा शिकायती आवेदन हैं।

मुकेश का आरोप है कि लगातार शिकायतों के बावजूद उसके मामले की सुनवाई नहीं हो रही है। गले में कागजों की माला लेकर जमीन पर रेंगते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रशासन का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए इसका सहारा लिया।ताकि इस बार उसके मामले की सुनवाई हो सके।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...