1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Viral video: पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hania Aamir के लिए भारतीय जबरा फैन ने तोहफे में भेजा पानी की बोतल

Viral video: पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hania Aamir के लिए भारतीय जबरा फैन ने तोहफे में भेजा पानी की बोतल

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते फिर से तनावपूर्ण हो गए हैं। इस हमले में आतंकियों ने धर्म पूछकर हमला किया और 26 निर्दोष पर्यटकों की जान ले ली। घटना के बाद भारत ने बड़ा कदम उठाते हुए 1960 की सिंधु जल संधि को सस्पेंड कर दिया।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते फिर से तनावपूर्ण हो गए हैं। इस हमले में आतंकियों ने धर्म पूछकर हमला किया और 26 निर्दोष पर्यटकों की जान ले ली। घटना के बाद भारत ने बड़ा कदम उठाते हुए 1960 की सिंधु जल संधि को सस्पेंड कर दिया।

पढ़ें :- Viral Video : लापरवाह मां अपनी बेटी का बना रही थी Reel,निर्दयी समुंदर की ऊंची लहरें बच्ची को बहा ले गईं...

इसी के साथ भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच-सूत्रीय रणनीति भी घोषित की। इस बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस के भारतीय फैंस को उनकी चिंता सता रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हानिया आमिर के फैंस उनको पानी की बोतलों से भरा एक बॉक्स भेजते हुए देखा गया। कुछ लड़के उस कार्टन को पैक करते हुए दिखे, जिस पर लिखा था, हानिया आमिर के लिए. रावलपिंडी. पंजाब, पाकिस्तान. भारत से।

पढ़ें :- Video-मल्लिकार्जुन खड़गे का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, बोले-मैंने कभी ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा जो इतना झूठ बोलता हो

सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में Hania Aamir के फैंस उन्हें पानी की बोतलों से भरा एक बॉक्स भेजते हुए दिखाई दे रहे हैं। लड़के कार्टन पैक करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिस पर लिखा है, ‘हनिया आमिर के लिए। रावल पिंड। पंजाब, पाकिस्तान। भारत से।’ हालांकि, हानिया के भारतीय फैंस ने इसे सिर्फ मीम के लिए ही बनाया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...