सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सब्जी बेचने वाला बहुत ही गंदी और घिनौनी तरह से सड़क पर भरे कीचड़ वाले पानी से सब्जियों को धोता नजर आ रहा है।
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सब्जी बेचने वाला बहुत ही गंदी और घिनौनी तरह से सड़क पर भरे कीचड़ वाले पानी से सब्जियों को धोता नजर आ रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले का बताया जा रहा है। यहां के शिवराजपुर में सब्जी विक्रेता सड़क पर भरे गंदे पानी से भिंडी धो रहा था। गंदे पानी से भिंडी धोने के बाद इसे वापस अपने ठेले पर डालता नजर आ रहा है।
#कानपुर में अगर आप भी ठेले से सब्जी खरीदकर खाते हैं तो हो जाइए सावधान !
कानपुर के चौबेपुर बेला रोड इलाके में सड़क किनारे भरे गंदे पानी में सब्जी धोते एक वीडियो हुआ वायरलवायरल वीडियो में चौबेपुर निवासी नौशाद नामक व्यक्ति सड़क किनारे भरे गंदे पानी मे सब्जी धोते हुए नज़र आ रहा… pic.twitter.com/W7sLOwI4in
— Gaurav Trivedi (@gaurav3vedi) September 14, 2024
पढ़ें :- Video: अमेठी कांड के आरोपी चन्दन वर्मा को एनकाउंटर में लगी गोली; रोते हुए वीडियो वायरल
इस दौरान किसी राहगीर ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में सब्जी विक्रेता अपना नौशाद बता रहा है। वह कह रहा है कि गड्ढे भरा पानी साफ है।
जबकि वीडियो में सुना जा सकता है कि स्थानीय लोग सब्जी विक्रेता से कह रहे है कि सड़क के किनारे लोग इस जगह पर पेशाब करते हैं। कुत्ते गंदगी फैलाते हैं। लेकिन सब्जी बेचने वाला शख्स किसी की बात नहीं सुन रहा है, और गंदे पानी से भिंडी समेत हरी सब्जियां धुल रहा है। वीडियो वायरल होने के लोग सब्जी विक्रेता पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।