1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Viral video: जब बॉयज हॉस्टल में सूटकेस से निकली गर्लफ्रेंड तो मच गया हंगामा, जानिए क्या है पूरा मामला?

Viral video: जब बॉयज हॉस्टल में सूटकेस से निकली गर्लफ्रेंड तो मच गया हंगामा, जानिए क्या है पूरा मामला?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में बैठाकर बॉयस हास्टल पहुंच गया। जब इसकी जानकारी वहां के कर्मचारियों को हुई तो हंगामा मच गया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Viral video:  सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में बैठाकर बॉयस हास्टल पहुंच गया। जब इसकी जानकारी वहां के कर्मचारियों को हुई तो हंगामा मच गया। सूटकेस को खोला गया तो उसमें एक युवती बैठी हुई मिली। अब इस मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन दोनों छात्रों के परिजनों से संपर्क कर रही है। वहीं, इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसको लेकर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।

पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी

बताया जा रहा है कि ये वीडियो एक हरियाणा की एक यूनिवर्सिटी का है। छात्र अपनी गर्लफ्रेंड को बॉयस हॉस्टल में ले जाने के लिए उसे सूटकेस में बैठा दिया, जिसके बाद वो हॉस्टल तक पहुंचा। वहीं, इस दौरान वहां पर लगे सुरक्षाकर्मियों को शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने सूटकेस को खुलवाया तो उनके होश उड़ गए। दरअसल, सूटकेस में एक युवती बैठी मिली। एक सहपाठी ने इस क्षण को कैमरे में रिकार्ड कर लिया। यह स्पष्ट नहीं है कि छात्रावास के कर्मचारियों या विश्वविद्यालय प्रशासन को कैसे पता चला कि सूटकेस में कोई छिपा हुआ है? यूनिवर्सिटी की तरफ से वायरल हो रहे वीडियो पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

पढ़ें :- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जारी किया बॉम्बे जिमखाना का 150वां स्मारक डाक टिकट

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...