HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. हम राष्ट्रीय कानून लाकर आरक्षण की 50 प्रतिशत सीमा को खत्म करेंगे, देश के बहुजनों के लिए हमारा संदेश साफ: राहुल गांधी

हम राष्ट्रीय कानून लाकर आरक्षण की 50 प्रतिशत सीमा को खत्म करेंगे, देश के बहुजनों के लिए हमारा संदेश साफ: राहुल गांधी

कांग्रेस की अहमदाबाद में हुई दो दिन के चिंतन और मंथन बैठक से जो निचोड़ सामने आया, उसे पार्टी ने न्याय पथ का नाम दिया है। वहीं, अब कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि, हम राष्ट्रीय कानून लाकर आरक्षण की 50% सीमा को खत्म करेंगे। देश के बहुजनों के लिए हमारा संदेश साफ है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस की अहमदाबाद में हुई दो दिन के चिंतन और मंथन बैठक से जो निचोड़ सामने आया, उसे पार्टी ने न्याय पथ का नाम दिया है। वहीं, अब कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि, हम राष्ट्रीय कानून लाकर आरक्षण की 50% सीमा को खत्म करेंगे। देश के बहुजनों के लिए हमारा संदेश साफ है।

पढ़ें :- भारतीय पासपोर्ट की रैंकिंग गिरकर 148वें पायदान पर पहुंची, इस देश का सबसे पावरफुल है पासपोर्ट

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, कल, AICC के अहमदाबाद अधिवेशन ‘न्यायपथ’ में कांग्रेस ने देश के बहुजनों को हिस्सेदारी देकर, सामाजिक न्याय को मज़बूत करने के लिए 3 ऐतिहासिक संकल्प लिए हैं। उन्होंने कहा, हम राष्ट्रीय कानून लाकर आरक्षण की 50% सीमा को खत्म करेंगे। केंद्रीय कानून बनाकर SC/ST Sub Plan को कानूनी आकार देंगे और इन वर्गों की जनसंख्या के आधार पर बजट में हिस्सेदारी देंगे।

इसके साथ ही कहा, संविधान के अनुच्छेद 15(5) में निर्धारित SC, ST और OBC के निजी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण के अधिकार को लागू करवाएंगे। देश के बहुजनों के लिए हमारा संदेश साफ है – आपके भविष्य से जुड़े इन मुद्दों पर हमारा साथ निभाएं, हाथ को मज़बूत बनाएं…क्योंकि, हाथ बदलेगा हालात!

 

पढ़ें :- दलित, आदिवासी और OBC समुदाय के छात्रों और शिक्षकों से राहुल गांधी ने की मुलाकात, कहा-जाति के आधार पर झेलना पड़ता है भेदभाव
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...