देश के विभिन्न हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। कई जगह बारिश के कारण नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गया है तो कहीं बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इन सबके बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार बड़ा अपडेट दिया है।
Weather Alert: देश के विभिन्न हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। कई जगह बारिश के कारण नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गया है तो कहीं बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इन सबके बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार बड़ा अपडेट दिया है। IMD की तरफ से कहा गया कि, अगले छह से सात दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कई स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, इस अवधि में उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में मानसून सक्रिय रहेगा।
इसके साथ ही IMD ने मध्यप्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और झारखंड में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही, मध्य प्रदेश, झारखंड और ओडिशा में जोरदार बारिश की संभावना जताई है। कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। सौराष्ट्र और कच्छ में भी अगले सात दिनों के दौरान भारी बारिश हो सकती है।
यूपी में हो रही झमाझम बारिश
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बीते तीन दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। बारिश के कारण किसानों को फायदा हुआ है। हालांकि, कई जगह नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण किसानों के सामने बड़ी समस्या भी आ गयी है। किसानों की फसलें जलमग्न हो गयी हैं, जिसके कारण बारिश उनके लिए मुसीबत बन गया है।
लखनऊ में भी हुई बारिश
यूपी की राजधानी लखनऊ में भी बीते दो दिनों से खूब बारिश हो रही है। सोमवार दोपहर को बारिश शुरू हुई थी, जिसके बाद शाम तक हल्की बारिश होती रही। वहीं, मंगलवार दोपहर को भी तेज बारिश हुई।