1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम,धमतरी, बालोद, राजनांदगाांव समेत 18 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश का अर्लट

छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम,धमतरी, बालोद, राजनांदगाांव समेत 18 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश का अर्लट

छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटों में बदलेगा मौसम प्रदेश में इस हफ्ते भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है।आज मंगलवार को 18 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

By Sudha 
Updated Date

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटों में बदलेगा मौसम प्रदेश में इस हफ्ते भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है।आज मंगलवार को 18 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 33°C और 25°C के आसपास रहेगा।  वहीं देखा जाये तो छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 446.1 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 739.1 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है।छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।बुधवार से प्रदेश में वर्षा की तीव्रता में वृद्धि देखने को मिलेगी।खास करके 23 से 26 जुलाई तक प्रदेश में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है। वही अगले 5 दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है। आज मंगलवार को 18 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। रायपुर में आकाश सामान्यतः मेघमय रहने के साथ एक-दो बार वर्षा होने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 33°C और 25°C के आसपास रहेगा।इधर, गुरूवार को उत्तर बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है जिसका दक्षिण छत्तीसगढ़ में ज्यादा असर देखने को मिलेगा।  मौसम विभाग के अनुसार धमतरी, बालोद, राजनांदगाांव, गरियाबांद, महासममुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ , बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा -मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर, तेज हवा के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया।

पढ़ें :- साउथ एशियन यूनिवर्सिटी ने यौन उत्पीड़न मामले में वार्डन को पद से हटाया, सहायक निलंबित

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...