बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Bollywood Superstar Amitabh Bachchan) 80 साल की उम्र पार करने के बाद भी वो इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी पुरानी फिल्मों के किस्सों के साथ अपने बच्चों के लिए वो पोस्ट करते रहते हैं।
नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Bollywood Superstar Amitabh Bachchan) 80 साल की उम्र पार करने के बाद भी वो इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी पुरानी फिल्मों के किस्सों के साथ अपने बच्चों के लिए वो पोस्ट करते रहते हैं। हाल ही में उनके बेटे और ब़ॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को शोशा रील अवॉर्ड्स 2025 (Shosha Reel Awards 2025) में बेस्ट एक्टर (जूरी) अवॉर्ड मिला। बेटे को मिले इस सम्मान से वह गर्व से झूम उठे। उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया और बेटे की सफलता की खुशी फैंस के साथ शेयर की। लेकिन इस पोस्ट में उन्होंने फिर उत्तराधिकारी की बात कर डाली।
दरअसल, हाल ही में हुए अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) शोशा रील अवॉर्ड्स 2025 (Shosha Reel Awards 2025) में बेस्ट एक्टर (जूरी) अवॉर्ड मिला. उन्हें ये अवॉर्ड 2024 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ के लिए मिला। वीडियो के साथ, अमिताभ बच्चन ने एक प्यारा नोट भी लिखा और अपने बेटे को सच्चा उत्तराधिकारी कहा।
अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अभिषेक अवॉर्ड लेते और सभी का धन्यवाद करते नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे .. जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे …’ हरिवंश राय बच्चन।
View this post on Instagram
पढ़ें :- अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा समेत नौ लोगों पर एफआईआर,कोर्ट के आदेश के बाद आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज
बाबू जी की पंक्तियों के साथ उन्होंने आगे लिखा- ‘और तुम अभिषेक मेरे सच्चे उत्तराधिकारी हो ..प्यार तुमसे मेरे बेटों, सिर्फ इसलिए कि वे मेरे बेटे हैं, मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे ..वे जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे, वे मेरे बेटे होंगे !!!’
एक फैन ने लिखा कि ‘आई वांट टू टॉक 2024 की सबसे बेहतरीन फिल्म है।’ एक अन्य ने लिखा कि ‘अभिषेक का आई वांट टू टॉक में शानदार प्रदर्शन।’
अभिषेक का भाषण भावुक कर देने वाला था, जिसमें उन्होंने शूजीत सरकार और अपने सह-कलाकारों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा,कि यह मेरा पहला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड है। मैं सम्मानित जूरी का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे योग्य समझा। इसका पूरा श्रेय शूजीत दा को जाता है, जो एक अद्भुत निर्देशक हैं। मैं इस सम्मान को अपनी दो शानदार ऑन-स्क्रीन बेटियों, अहिल्या और पर्ल के साथ साझा करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे बहुत अच्छा दिखाया। यहां मौजूद सभी साथी कलाकारों और फिल्म निर्माताओं को धन्यवाद, आपका काम मुझे हर दिन खुद का सबसे अच्छा संस्करण बनने के लिए प्रेरित करता है।’
‘आई वांट टू टॉक’ में अभिषेक एक गंभीर रूप से बीमार पिता की भूमिका में हैं जो अपनी बेटी से फिर से जुड़ना चाहता है। यह फिल्म निर्देशक शूजीत सरकार के साथ अभिषेक की पहली सहयोग है, जो विक्की डोनर, सरदार उधम, अक्टूबर, पीकू जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है और इसमें जयंत कृपलानी और अहिल्या बामरू भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।