1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. जब तेलंगाना की सड़क पर दोसा बनाते नजर आए राहुल गांधी, यह देखकर हर कोई रुक गया, देखें Viral Video

जब तेलंगाना की सड़क पर दोसा बनाते नजर आए राहुल गांधी, यह देखकर हर कोई रुक गया, देखें Viral Video

कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को ‘विजयभेरी यात्रा’ (Vijayabheri Yatra) के दौरान तेलंगाना के जगतियाल जिले (Jagtial District) में सड़क किनारे एक भोजनालय में डोसा बनाया। करीमनगर से जगतियाल के लिए रवाना हुए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

जगतियाल (तेलंगाना)। कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को ‘विजयभेरी यात्रा’ (Vijayabheri Yatra) के दौरान तेलंगाना के जगतियाल जिले (Jagtial District) में सड़क किनारे एक भोजनालय में डोसा बनाया। करीमनगर से जगतियाल के लिए रवाना हुए। वह रास्ते में नुकापल्ली बस स्टैंड (Nukapalli Bus Stand) पर रुके और एक भोजनालय में गए, जहां उन्होंने डोसा बना रहे एक व्यक्ति से बातचीत की।

पढ़ें :- IAF Plane Crash : तेलंगाना में वायुसेना का ट्रेनी एयरक्राफ्ट मिनटों में प्लेन जलकर खाक, दो पायलट गंभीर रूप से घायल

उन्होंने डोसा बनाने की विधि के बारे में पूछा और फिर बनाया। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को डोसा बनाते देख स्थानीय लोग हैरान रह गए। सांसद ने डोसा बनाने वाले से उसकी आय और आने वाली समस्याओं के बारे में भी पूछा। राहुल ने डोसा बनाने के बाद सड़क किनारे बैठकर उसे लोगों के साथ खाया भी। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने हाथ से लोगों को खुद बनाए गए डोसे का स्‍वाद भी चखाया। इस दौरान लोग काफी खुश दिखे। कांग्रेस नेता ने राहगीरों से बातचीत करते हुए बच्चों को चॉकलेट भी बांटी।

पढ़ें :- Election Results 2023 : विधानसभा चुनाव के रुझानों के बीच कांग्रेस ने बुलाई बैठक, दिल्ली में छह दिसंबर को जुटेगा 'INDIA'

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...