मुरादाबाद में सट्टेबाजों की जड़े काफी गहरी हैं। 10 सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई के बाद भी फरार एक दर्जन से ज्यादा आरोपियों का पता नहीं चल पाया है। फरार सट्टेबाज आराम से अपने काम को अंजाम दे रहे हैं लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है।
मुरादाबाद। मुरादाबाद में सट्टेबाजों की जड़े काफी गहरी हैं। 10 सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई के बाद भी फरार एक दर्जन से ज्यादा आरोपियों का पता नहीं चल पाया है। फरार सट्टेबाज आराम से अपने काम को अंजाम दे रहे हैं लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है। बताया जा रहा है कि, मुरादाबाद पुलिस को इन फरार सट्टेबाजों के खिलाफ कई अहम सबूत मिले हैं, जिससे साफ हो गया है कि, आरोपियों ने सट्टे की जाल में लोगों को फंसाकर उनकी जमीन, दुकान और घर तक पर अपना कब्जा कर लिया है। ऐसे में सवाल उठता है कि, आखिर ये सट्टेबाज कहां फरार हो गए या फिर कोई इन्हें संरक्षण दे रहा है?
फरार सट्टेबाजों में इनकम टैक्स के अधिकारी का भाई भी शमिल है, जिसके कारण वो अक्सर पुलिस की गिरफ्त से बच जाता है। इसके साथ ही सचिन अग्रवाल उर्फ सचिन पहाड़ी, कमलदीप टंडन, राजदीप टंडन, मुकुल गोटेवाला, आशु रस्तोगी, विशाल डूडेजा, लक्की गुप्ता जैसे और सट्टेबाज हैं, जो अभी फरार हैं। सूत्रों की माने तो ये सट्टेबाज बचने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, मुरादाबाद एसएसपी की सख्ती के आगे ये बचेंगे नहीं। दरअसल, मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतिल की गिनती बेहद ही सख्त अधिकारियों में होती है। ऐसे में सट्टेबाजों का बचना मुश्किल है।
सट्टेबाजों के चक्कर में लोगों ने गंवा दी जान
सूत्रों की माने तो इन सट्टेबाजों के चक्कर में कई लोगों ने अपने घर, जमीन, दुकान तक गंवा दिया। यही नहीं कई ने तो अपनी जान भी गंवा दी। दरअसल, ये सट्टेबाज भोले—भाले व्यापारी और आम लोगों को अपनी जाल में फंसाते हैं, जिसके बाद वो सट्टेबाजी के जरिए उनके दुकान,घर और मकान तक पर कब्जा कर लेते हैं। सबसे अहम बात ये है कि, ज्यादातर सट्टेबाज चंद दिनों में ही करोड़पति बन गए।
मुरादाबाद में लोगों को लूटने वाले ये हैं सट्टेबाज
बीते दिनो हुई सट्टेबाजों पर कार्रवाई के बाद अमित नागपाल, कमलदीप टंडन, राजदीप टंडन, मुकुल गोटेवाला, आशु रस्तोगी, विशाल डूडेजा, रचित रस्तोगी, सुमित उर्फ सन्नी सेठी, टीटू उर्फ दीपक गगनेजा, विक्की छाबड़ा, कमल छाबड़ा, सुन्यैन उर्फ बाबू, सचिन अग्रवाल उर्फ मोनू और लक्की गुप्ता जैसे लोगों का नाम सामने आया था। ये सट्टेबाज मुरादाबाद में काफी सक्रिय रहते हैं। आईपीएल से लेकर कई अन्य तरह से लोगों को अपनी जाल में फंसाकर उन्हें सट्टेबाजी के धंधे में ढकेल देते हैं।
अकूत संपत्ति के मालिक हैं फरार सट्टेबाज
दरअसल, ये सट्टेबाज भोलेभाले लोगों को अपनी जाल में फंसाकर आज कई करोड़ों की संपित्त के मालिक बन बैठे हैं। सट्टे से कमाए गए रुपये से इन्होंने यूपी, उत्तराखंड़, गोवा, दिल्ली समेत अन्य राज्यों में जमकर संपत्तियां खरीदी हैं। यही नहीं कई सट्टेबाजों को उत्तराखंड में बड़े बड़े रिसॉर्ट भी बने हुए हैं। अगर इनकी जांच होती है तो सट्टेबाजों का असली चेहरा सामने आ जाएगा।
इन सट्टेबाजों की हुई थी गिरफ्तारी
मुरादाबाद पुलिस ने बीते दिनों सुशील उर्फ सुरेन्द्र, अभिनव, कौशल कपूर, विपुल, मनोज अरोरा, धर्मेंद्र कुमार, रोहित गुप्ता, हेमंत कुमार, मो. शहजादे सलीम को गिरफ्तार किया था, जबकि इस गैंग के मास्टरमांइड पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े, जो पूरे मुरादाबाद में सट्टेबाजी का काम करते हैं।