1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Vomiting will not happen in a car or bus: सफर के दौरान कार या बस में क्यों होने लगती उल्टियां, ट्रिप का मजा न हो खराब इसलिए फॉलो करें ये टिप्स

Vomiting will not happen in a car or bus: सफर के दौरान कार या बस में क्यों होने लगती उल्टियां, ट्रिप का मजा न हो खराब इसलिए फॉलो करें ये टिप्स

कई लोगो को कार में या बस में बैठने से जी मितलाना या उल्टी आने लगती है। ऐसेमें घूमने का मजा खराब हो जाता है। गाड़ी या बस में उल्टी आने का कारण मोशन सिकनेस हो सकता है। मोशन सिकनेलस की प्रॉब्लम तब होती है जब हमारे कान, पैर और शरीर के बाकी अंग अलग अलग मैसेज देने लगते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Vomiting will not happen in a car or bus: कई लोगो को कार में या बस में बैठने से जी मितलाना या उल्टी आने लगती है। ऐसेमें घूमने का मजा खराब हो जाता है। गाड़ी या बस में उल्टी आने का कारण मोशन सिकनेस हो सकता है। मोशन सिकनेलस की प्रॉब्लम तब होती है जब हमारे कान, पैर और शरीर के बाकी अंग अलग अलग मैसेज देने लगते है। तब हमारा दिमाग सही मैसेज के हिसाब से काम नहीं कर पाता है।

पढ़ें :- BIG NEWS: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी की लॉन्चिंग स्थगित, अहमदाबाद प्लेन क्रैश पीड़ितों के सम्मान में बड़ा फैसला

कुछ लोगो को अधिक देर तक वीडियो गेम खेलने से भी मोशन सिकनेस हो सकती है। ऐसे में आपको चक्कर आने लगते है और जी मितलाने लगता है। अगर आप गाड़ी या बस से ट्रैवल करते है तो आप खिड़की के बाहर पेड़ पौधों को मूव होते देखते है और आफके दिमाग को लगता है कि आप भी चल रहे है, हालंकि उस समय आपका शरीर तो एक ही जगह पर ही होता है।

इसलिए आपका दिमाग कन्फ्यूज होता है। कार में मोशन सिकनेस से बचने के लिए आप अपनीकार की सीट को पीछे की तरफ झुका लें और अपनी मुट्ठी को बंद कर लें। साथ ही गाड़ी को रोककर कुछ देर तक जाती हवा लें। इसके अलावा अगर आपको बहुत अधिक मोशन सिकनेस होती है तो सफर से पहले दी चिकित्सीय परामर्श से दवा लेकर चलें।

इससे आपको गाड़ी में उल्टी नहीं होगी। अदरक खाने से भी गाड़ी या बस में उल्टी की समस्या कम होती है। इसके लिए आप अदरक की कैंडी और अदरक की चाय पी सकते है।

इसके अलावा जी मितलाना रोकने के लिए पुदीने के पत्ते खाए जा सकते हैं। पुदीने के पत्ते खाने पर उल्टी आने जैसा महसूस नहीं होता है। सुबह के समय कई बार जी मितलाने लगता है। इस स्थित में नींबू पानी पिया जा सकता है। नींबू पानी पीने पर जी मितलाना रुक जाता है।

पढ़ें :- WhatsApp पर अब वीडियो कॉलिंग और चैटिंग का मजा होगा दोगुना, फीचर में हुआ बड़ा अपडेट

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...