1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. भारत vs पाकिस्तान सेमी-फाइनल होगा रद्द? WCL के प्रायोजक, बोले- आतंकवाद और क्रिकेट साथ-साथ नहीं चल सकते

भारत vs पाकिस्तान सेमी-फाइनल होगा रद्द? WCL के प्रायोजक, बोले- आतंकवाद और क्रिकेट साथ-साथ नहीं चल सकते

IND vs PAK WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) में युवराज सिंह की अगुवाई वाली इंडिया चैंपियंस ने सेमी-फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, लेकिन अपकमिंग नॉक आउट मैच में उनका सामना पाकिस्तान चैंपियंस से होना है। जिनके खिलाफ टीम ने इससे पहले मैच खेलने से इंकार कर दिया था और मैच को रद्द करना पड़ा था। इस बीच प्रायोजक ईजमाईट्रिप ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs PAK WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) में युवराज सिंह की अगुवाई वाली इंडिया चैंपियंस ने सेमी-फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, लेकिन अपकमिंग नॉक आउट मैच में उनका सामना पाकिस्तान चैंपियंस से होना है। जिनके खिलाफ टीम ने इससे पहले मैच खेलने से इंकार कर दिया था और मैच को रद्द करना पड़ा था। इस बीच प्रायोजक ईजमाईट्रिप ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया है।

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

ईज़माईट्रिप के संस्थापक निशांत पिट्टी ने एक्स पर एक बड़ा संदेश देते हुए सार्वजनिक रूप से कहा कि वे लीजेंड्स लीग में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले का समर्थन नहीं करेंगे। उन्होंने लिखा, “भारत बनाम पाकिस्तान – WCL सेमीफ़ाइनल… हम टीम इंडिया की सराहना करते हैं… इंडिया चैंपियंस वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए, आपने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। हालाँकि, पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सेमीफ़ाइनल कोई साधारण मैच नहीं है, आतंकवाद और क्रिकेट साथ-साथ नहीं चल सकते।”

पिट्टी ने आगे लिखा, “ईज़माईट्रिप, हम भारत के साथ खड़े हैं। हम ऐसे किसी भी आयोजन का समर्थन नहीं कर सकते जो आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश के साथ संबंधों को सामान्य बनाने का प्रयास करता हो। भारत के लोगों ने अपनी बात रखी है और हम उनकी बात सुन रहे हैं। EaseMyTrip WCL में भारत बनाम पाकिस्तान मैच से जुड़ा नहीं होगा। कुछ चीज़ें खेल से बड़ी होती हैं। देश पहले, व्यापार बाद में। जय हिंद…”

बता दें कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का पहला सेमीफाइनल का मुकाबला इंडिया चेंपियंस और पाकिस्तान चेंपियंस (Pakistan Champions) के बीच मुकाबला 31 जुलाई को एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाना है। लेकिन, अब प्रायोजक के हटने के बाद सेमीफाइनल का भविष्य अनिश्चित बना हुआ है। इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनावपूर्ण हालातों को देखते हुए इंडिया चैंपियंस के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था, जिसके बाद मैच को रद्द करना पड़ा था।

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...