बिगबॉस 19 को लेकर जबर्दस्त हाइप बना हुआ है। इस शो से लगातार कई सितारो का नाम जोड़ा जा रहा है। मेकर्स तेजी सी शो पर काम कर रहे हैं। इस बीच साउथ एक्ट्रेस ने बिगबॉस को लेकर चुप्पी तोड़ी है। स्टार ने बताया की वो बिग बॉस 19 का हिस्सा बनने वाली हैं। जी हाँ ! हम बात कर रहे हैं साउथ एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा की जो कि जल्द ही फिल्म जेनमा नक्षत्रम में नजर आने वाली हैं।बता दें एक मीडिया चैनल से बात करते हुए मालवी मल्होत्रा ने कहा, मुझे नहीं लगता कि मैं बिग बॉस में जा पाऊंगी।
बिगबॉस 19 को लेकर जबर्दस्त हाइप बना हुआ है। इस शो से लगातार कई सितारो का नाम जोड़ा जा रहा है। मेकर्स तेजी सी शो पर काम कर रहे हैं। इस बीच साउथ एक्ट्रेस ने बिगबॉस को लेकर चुप्पी तोड़ी है। स्टार ने बताया की वो बिग बॉस 19 का हिस्सा बनने वाली हैं। जी हाँ ! हम बात कर रहे हैं साउथ एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा की जो कि जल्द ही फिल्म जेनमा नक्षत्रम में नजर आने वाली हैं।
बता दें एक मीडिया चैनल से बात करते हुए मालवी मल्होत्रा ने कहा, मुझे नहीं लगता कि मैं बिग बॉस में जा पाऊंगी. फिलहाल मैं कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हूं. इसके अलावा शो का फॉर्मेट मेरी पर्सनैलिटी को सूट नहीं करता. मैं शायद शो में परफॉर्म नहीं कर पाऊंगी, आने वाले समय में अगर मुझे बिग बॉस का ऑफर मिला तो मैं एक बार जरूर सोचूंगी.
फिल्म को लेकर मालवी मल्होत्रा ने तोड़ी चुप्पी
मालवी ने फिल्म के बार में बात करते हुए कहा, ये एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है जिसकी शूटिंग काफी चैलेंजिग थी. हम लोग रात में शूट करते थे. ऐसे में मेरा पूरा रुटीन बिगड़ गया था. हालांकि शूटिंग के दौरान मुझे कभी डर नहीं लगा. फिल्म के एक सीन में तो कुछ ऐसा हुआ था जिसे देखकर मैं भी घबरा गई थी. फिल्म में एक डॉग का रोल भी है जो कि लोगों का काफी पसंद आएगा।
पढ़ें :- गौतम बुद्ध पार्क पहुचे भाजपा नगर विधायक बैठे धरने पर, अधिकारीयों से बात कर कहा जब तक समाधान नहीं होगा तब तक कोई निर्माण नहीं होगा
View this post on Instagram
साउथ इंडस्ट्री को लेकर मालवी मल्होत्रा बोली इतनी बड़ी बात
मालवी मल्होत्रा ने इस दौरान बताया कि बॉलीवुड और साउथ में क्या अंतर है. मालवी मल्होत्रा ने कहा, बॉलीवुड में नए लोगों को काम मिलना इतना आसान नहीं होता. हालांकि साउथ इंडस्ट्री में ऐसा नहीं है. वहां पर आप आसानी से किसी बड़े डायरेक्टर से मुलाकत कर सकते हैं. यहां पर आपको काम भी आसानी से मिल जाता है. बॉलीवुड में आप किसी डायरेक्टर के ऑफिस जाने के बारे में नहीं सोच सकते. साउथ इंडस्ट्री में आपकी हर कोई इज्जत करता है. लोग आपको और आपकी फिल्म को सेलिब्रेट करते हैं.