1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Wrestlers Protest: ‘बेटी बचाओ’ बस ढोंग है, जंतर मंतर की घटना पर बोले राहुल गांधी-खिलाड़ियों के साथ ऐसा बर्ताव बहुत ही शर्मनाक

Wrestlers Protest: ‘बेटी बचाओ’ बस ढोंग है, जंतर मंतर की घटना पर बोले राहुल गांधी-खिलाड़ियों के साथ ऐसा बर्ताव बहुत ही शर्मनाक

ये बवाल उस दौरान हुआ जब पहलवान सोने की तैयारी कर रहे थे। तभी यहां पहलवानों और पुलिस के बीच नोंकझोक और धक्का-मुक्की हो गई। पहलवानों ने पुलिस पर हमला करने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर राहुल गांधी ने महिला पहलवानों के वीडियो को शेयर करते हुए मोदी सरकार को घेरा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Wrestlers Protest: जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के साथ बीती देर रात पुलिस ने धक्का मुक्की की। पहलवानों की तरफ से ये आरोप लगाए जा रहे हैं। कई फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। इसको लेकर अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, भाजपा का ‘बेटी बचाओ’ का नारा बस ढोंग है। दरअसल, जंतर मंतर पर बीती देर रात पहलवानों के धरना स्थल पर बवाल हो गया।

पढ़ें :- पहलवानों की प्रेस कॉफ्रेंस से पहले राजघाट पर धारा-144 लागू, विनेश फोगाट बोलीं- हमें रोका गया, नई तारीख का जल्द होगा एलान

ये बवाल उस दौरान हुआ जब पहलवान सोने की तैयारी कर रहे थे। तभी यहां पहलवानों और पुलिस के बीच नोंकझोक और धक्का-मुक्की हो गई। पहलवानों ने पुलिस पर हमला करने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर राहुल गांधी ने महिला पहलवानों के वीडियो को शेयर करते हुए मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘देश के खिलाड़ियों के साथ ऐसा बर्ताव बहुत ही शर्मनाक है। ‘बेटी बचाओ’ बस ढोंग है! असल में भाजपा भारत की बेटियों पर अत्याचार करने से कभी पीछे नहीं हटी है’।

पहलवानों का आरोप
पहलवानों का आरोप है कि बारिश के चलते धरने की जगह पर पानी भर गया था, जिसके चलते उन्होंने फोल्डिंग बेड मंगवाए थे लेकिन दिल्ली पुलिस ने उसे लाने नहीं दिया। पहलवानों का आरोप है कि, दिल्ली पुलिस के एसीपी ने पुलिसकर्मियों के साथ खिलाड़ियों पर हमला किया। इसमें दुष्यंत फोगाट और राहुल यादव के सिर में चोट आई है।

न्याय नहीं मिला तो वापस कर देंगे मेडल
बवाल के बाद पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान बजरंग पुनिया ने कहा कि अगर खिलाड़ियों की सुनवाई नहीं हो सकती है और उन्हें न्याय नहीं मिल सकता है तो हम सरकार को अपना मेडल वापस कर देंगे। ऐसे मेडल का हम क्या करेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि उनकी ये लड़ाई सरकार या विपक्ष के खिलाफ नहीं है, जबकि ये लड़ाई बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ है।

 

पढ़ें :- अब पीड़ितों को जुल्म की फोटो लेने के लिए तैयार रहना चाहिए...बृजभूषण सिंह मामले को लेकर कपिल सिब्बल का निशाना
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...