HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. यशस्वी जायसवाल का चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का सपना टूटा! BCCI ने इस खिलाड़ी को टीम में किया शामिल

यशस्वी जायसवाल का चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का सपना टूटा! BCCI ने इस खिलाड़ी को टीम में किया शामिल

Yashasvi Jaiswal Dropped from Champions Trophy Squad: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच से कुछ घंटों पहले बीसीसीआई ने टीम इंडिया के फैंस को एक बुरी खबर सुनाई है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा, उभरते हुए विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का आईसीसी टूर्नामेंट में खेलने का सपना भी टूटा हुआ नजर आ रहा है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Yashasvi Jaiswal Dropped from Champions Trophy Squad: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच से कुछ घंटों पहले बीसीसीआई ने टीम इंडिया के फैंस को एक बुरी खबर सुनाई है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा, उभरते हुए विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का आईसीसी टूर्नामेंट में खेलने का सपना भी टूटा हुआ नजर आ रहा है।

पढ़ें :- IND vs BAN : टीम इंडिया अगस्त माह में बांग्लादेश दौरे पर जाएगी , खेलेगी टी20 और वनडे सीरीज, देखिए पूरा शेड्यूल

दरअसल, बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर बताया कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। पुरुष चयन समिति ने बुमराह की जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल किया है। टीम इंडिया ने वरुण चक्रवर्ती को भी टीम में शामिल किया है। स्पिनर यशस्वी जायसवाल की जगह लेंगे, जिन्हें शुरू में प्रोविजनल टीम में शामिल किया गया था।

हालांकि, यशस्वी जयसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे को नॉन ट्रेवलिंग सबस्टिट्यूट के रूप में रखा गया है। जरूरत पड़ने पर तीनों खिलाड़ी दुबई जाएंगे। यानी अगर कोई खिलाड़ी स्क्वाड से किसी कारण बाहर होता है तो इन तीनों खिलाड़ियों को बुलाया जाएगा। बता दें कि जायसवाल ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में डेब्यू किया था, लेकिन पहले मैच के बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया। बोर्ड का यह फैसला उनके लिए एक बड़ा झटका है।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, 2025 के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद। शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती।

पढ़ें :- क्रिकेट के भगवान नहीं, विनोद कांबली के लिए ‘देवदूत’ बनकर आया ये दिग्गज, हर महीने पेंशन जितनी दिलाएगा रकम

नॉन ट्रेवलिंग सबस्टिट्यूट: यशस्वी जयसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...