1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Recipe of Chole Pulao: आज के लंच में मिलेगी आपको खूब सारी तारीफें, जब ट्राई करेंगी छोला पुलाव की रेसिपी

Recipe of Chole Pulao: आज के लंच में मिलेगी आपको खूब सारी तारीफें, जब ट्राई करेंगी छोला पुलाव की रेसिपी

सुबह उठते ही इस कशमश में है कि आज लंच में क्या बनाऊं तो आज हम आपके स्पेशल रेसिपी लेकर आये हैं जिसे बच्चे और बड़े दोनो ही बड़े चाव से खा सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Recipe of Chole Pulao: सुबह उठते ही इस कशमश में है कि आज लंच में क्या बनाऊं तो आज हम आपके स्पेशल रेसिपी लेकर आये हैं जिसे बच्चे और बड़े दोनो ही बड़े चाव से खा सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- BIG NEWS: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी की लॉन्चिंग स्थगित, अहमदाबाद प्लेन क्रैश पीड़ितों के सम्मान में बड़ा फैसला

छोले पुलाव बनाने के लिए सामग्री:

चावल – 1 कप

उबले छोले – 1 कप

प्याज, टमाटर – 1-1

पढ़ें :- WhatsApp पर अब वीडियो कॉलिंग और चैटिंग का मजा होगा दोगुना, फीचर में हुआ बड़ा अपडेट

जीरा, तेजपत्ता

हल्दी, गरम मसाला, धनिया पाउडर

अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 टीस्पून

हरा धनिया

छोले पुलाव बनाने का तरीका

पढ़ें :- ​कल है फादर्स डे, आप अपने प्यारे पापा को दें ये सरप्राइज पापा हो जायेंगे वेरी ​हैपी

1. तेल में जीरा, तेजपत्ता का तड़का लगाएं।

2. प्याज भूनें, फिर अदरक-लहसुन और मसाले डालें।

3. टमाटर डालें और पकाएँ।

4. उबले छोले डालें, फिर चावल और पानी डालें।

5. ढककर पकाएं जब तक चावल पक जाएँ।

6. धनिया से गार्निश करें।

पढ़ें :- 'लालू जब सत्ता में आएंगे तो एके-47 से काटेंगे केक...' डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने आरजेडी प्रमुख पर साधा निशाना

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...