1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूट्यूब चैनल निलंबन प्रकरण: अमिताभ ठाकुर ने कैबिनेट सचिव से 5 दिनों में रिव्यू का किया अनुरोध

यूट्यूब चैनल निलंबन प्रकरण: अमिताभ ठाकुर ने कैबिनेट सचिव से 5 दिनों में रिव्यू का किया अनुरोध

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कैबिनेट सचिव, भारत सरकार को प्रत्यावेदन भेजकर विगत दिनों 4 पीएम सहित अन्य यूट्यूब चैनल को प्रतिबंधित किए जाने के संबंध में नियम अनुसार 5 दिनों में पुनरीक्षा किए जाने का अनुरोध किया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कैबिनेट सचिव, भारत सरकार को प्रत्यावेदन भेजकर विगत दिनों 4 पीएम सहित अन्य यूट्यूब चैनल को प्रतिबंधित किए जाने के संबंध में नियम अनुसार 5 दिनों में पुनरीक्षा किए जाने का अनुरोध किया है।

पढ़ें :- महाकुंभ भगदड़ मामले अमिताभ ठाकुर ने सीएम योगी को भेजा लीगल नोटिस, बीबीसी रिपोर्ट  पर उचित कार्रवाई की मांग की

अपने प्रतिवेदन में उन्होंने कहा है कि भारत में किसी भी यूट्यूब चैनल, इंटरनेट, वेबसाइट आदि को दूरसंचार सेवाओं का अस्थाई निलंबन नियम 2017 के अनुसार गृह सचिव, भारत सरकार द्वारा अस्थाई रूप से प्रतिबंधित किया जा सकता है। इस नियम के अनुसार इस निलंबन के 5 दिनों के अंदर कैबिनेट सचिव, भारत सरकार की अध्यक्षता वाली रिव्यू कमेटी द्वारा इस आदेश का पुनरीक्षण किया जाना आवश्यक है।

अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि विश्व पटेल पर भारत की निरंतर नियमों का पूर्ण रूप से पालन किए जाने की प्रतिष्ठा रही है। अतः यह आवश्यक है कि भारतीय चैनल सहित अन्य के प्रतिबंध के संबंध में पांच दिनों के निर्धारित अवधि में कैबिनेट सचिव के अध्यक्षता वाली रिव्यू कमेटी द्वारा पुनरीक्षा करते की जाए।

साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा तथा अन्य आयामों को देखते हुए जहां तक संभव हो, अपने निर्णय और उसके कारणों को सार्वजनिक पटल पर रखने का भी अनुरोध किया है, ताकि नियमों के पालन के संबंध में पूर्व से बनी भारत की प्रतिष्ठा अबाध गति से बरकरार रहे।

पढ़ें :- रायबरेली जिले में CBI, ED से चार्जशीट कंपनी को 142 करोड रुपए का दिया गया टेंडर, एफआईआर दर्ज हो : अमिताभ ठाकुर
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...