1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Zomato ने भीषण गर्मी के चलते कहा- प्लीज दोपहर में ऑर्डर मत करो, फिर लोगों ने लगा दी क्लास

Zomato ने भीषण गर्मी के चलते कहा- प्लीज दोपहर में ऑर्डर मत करो, फिर लोगों ने लगा दी क्लास

Zomato News: देश में कई राज्य इस समय भीषण गर्मी और लू की मार झेल रहे हैं और गर्मी की वजह से लोगों की मौत की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में लोगों को दोपहर के वक्त बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकलने की सलाह दी गयी है। इसी बीच फूड डिलवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) का एक सोशल मीडिया पोस्ट सुर्खियों में बना हुआ है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Zomato News: देश में कई राज्य इस समय भीषण गर्मी और लू की मार झेल रहे हैं और गर्मी की वजह से लोगों की मौत की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में लोगों को दोपहर के वक्त बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकलने की सलाह दी गयी है। इसी बीच फूड डिलवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) का एक सोशल मीडिया पोस्ट सुर्खियों में बना हुआ है।

पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : जब पुतिन ने कह दी पीएम मोदी के 'मन की बात', बोले-भारत के विकास की गाड़ी में रूस डालता रहेगा अपना तेल

दरअसल, जोमैटो (Zomato) के फूड डिलीवरी बॉय (Food Delivery Boy) इस भीषण गर्मी में भी खाना पहुंचाने का काम कर रहे हैं, जिसको देखते हुए प्लेटफॉर्म ने अपने यूजर्स को दोपहर के वक्त ऑर्डर न करने का आग्रह किया। जोमैटो ने रविवार को अपने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘जब तक बहुत जरूरी न हो, कृपया दोपहर के वक्त ऑर्डर करने से बचें।’ हालांकि, फूड डिलवरी प्लेटफॉर्म के इस आग्रह पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है।

पढ़ें :- Cloudflare Down: दुनियाभर में क्लाउडफ्लेयर सर्विस पड़ी ठप, नेटिज़न्स ने एक्स पर ला दी शिकायतों की बाढ़

जोमैटो (Zomato) की इस पोस्ट पर अब तक 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं, जबकि एक हजार से ज्यादा लोग ने कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। जिसमें कई लोग जोमैटो के इस आग्रह के समर्थन में हैं तो कई लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्लेटफॉर्म के एप को डिलीट करने की बात कह रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...