नौतनवां:अटल चौक पर हुआ माल्यार्पण, चेयरमैन बृजेश मणि ने अटल जी को किया नमन
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज::नौतनवां स्थित अटल चौक पर आज बुधवार को भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी एवं सभासदों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण नमन किया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने कहा, “अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन और उनका नेतृत्व आज भी हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। सुशासन दिवस के रूप में यह दिन न केवल उनके योगदान का सम्मान करता है बल्कि अखंडता, एकता और प्रगति के उनके मूल्यों की याद दिलाता है।”
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख सभासदों में सुरेन्द्र बहादुर जायसवाल, अनिल मद्धेशिया, राहुल दूबे, राकेश जायसवाल, अशोक रौनियार, संजय पाठक एवं लल्लू गौड़ शामिल रहे। इसके अतिरिक्त स्थानीय नागरिकों ने भी भारी संख्या में पहुंचकर अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस आयोजन से नौतनवां नगर में अटल जी के विचारों और उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया गया।