1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. TMC नेता डेरेक ओ ब्रायन समेत 10 को मिली जमानत, जानें पूरा मामला

TMC नेता डेरेक ओ ब्रायन समेत 10 को मिली जमानत, जानें पूरा मामला

राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने मंगलवार को डेरेक ओ ब्रायन, सागरिका घोष और साकेत गोखले सहित 10 टीएमसी (TMC) नेताओं को जमानत दे दी। इन नेताओं पर पिछले साल अप्रैल में निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद चुनाव आयोग के सामने विरोध प्रदर्शन करने का आरोप है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने मंगलवार को डेरेक ओ ब्रायन, सागरिका घोष और साकेत गोखले सहित 10 टीएमसी (TMC) नेताओं को जमानत दे दी। इन नेताओं पर पिछले साल अप्रैल में निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद चुनाव आयोग के सामने विरोध प्रदर्शन करने का आरोप है।

पढ़ें :- दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नेहा मित्तल (Additional Chief Judicial Magistrate Neha Mittal) ने टीएमसी नेताओं शांतनु सेन, डोला सेन, नदीमुल हक, विवेक गुप्ता, अर्पिता घोष, अबीर रंजन बिस्वास और सुदीप राहा को भी उनके वकील की अर्जी पर राहत दी। नौ टीएमसी नेता अदालत के समक्ष शारीरिक रूप से उपस्थित थे, जबकि विवेक गुप्ता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए पेश हुए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...