नेपाल में 11 भारतीय नागरिक गिरफ्तार,भारतीय युवकों पर नेपाल राष्ट्र में ऑनलाइन जुआ रैकेट संचालित करने का है आरोप
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: भारतीय सीमा क्षेत्र से सटे पड़ोसी राष्ट्र नेपाल प्रशासन ने मुखबिर की सूचना पर बुढानीलकांठ नगरपालिका वार्ड संख्या तीन में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक घर पर छापेमारी कर 11 भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। नेपाली पुलिस के मुताबिक घर में भारतीय युवकों द्वारा अवैध तरीके से जुआ रैकेट संचालित किया जा रहा था। पुलिस के जांच में पता चला कि युवकों द्वारा दो अरब 96 लाख रुपए का जुआ का कारोबार किया है। उपरोक्त मामले में पुलिस ने 11 भारतीय नागरिकों को हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक नेपाल पुलिस प्रशासन ने मुखबिर के गोपनीय सूचना पर बुढानीलकांठ में नगरपालिका वार्ड संख्या 3 में स्थित एक आवासीय मकान भारतीय युवकों द्वारा ऑनलाइन जुआ रैकेट संचालित करने का आरोप में छापेमारी कर ग्यारह भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। नेपाली पुलिस की कार्रवाई में विभिन्न ब्रांड के 34 पीस मोबाइल फोन, 5 लैपटॉप, 4 नोटबुक, भारतीय बैंक अकाउंट के चेकबुक, 27 एटीएम कार्ड, 40 पीस भारतीय सिम कार्ड को बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने जुआ रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार भारतीय नागरिकों पर नेपाल के जुआ रोधी अधिनियम के तहत मामला भी दर्ज किया गया है। बताते चले की मित्र राष्ट्र नेपाल में यह पहली बार नहीं है जब भारतीय नागरिकों को अवैध जुआ जैसे मामलों में गिरफ्तार किया गया हो। बीते दिनों में भी नेपाल पुलिस ने तीन अरब रुपए से अधिक के ऑनलाइन सट्टा रैकेट का भंडाफोड़ किया था। इस दौरान 10 भारतीय नागरिकों सहित 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसी तरह बुधनीलकांठा नगरपालिका में स्थित एक दो मंजिला इमारत दोर्जे शेरपा के घर ऑनलाइन गेमिंग साइट के माध्यम से जुआ खिलाने के आरोप में महराजगंज, कुशीनगर सहित विभिन्न स्थानों के 23 भारतीय युवकों को गिरफ्तार किया था।
नेपाल पुलिस के जांच में सामने आया कि गिरफ्तार किए गए भारतीय नागरिक हैं। वे लोग किराए के मकानों में अवैध तरीके से ऑनलाइन जुआ सट्टा जैसे कारोबार चला रहे थे।
नेपाल पुलिस के उपाधीक्षक अपिल राज बोहरा ने बताया कि अवैध गतिविधियों की और नेपाल में बढ़ते ऑनलाइन जुआ, सट्टे को रोकने के लिए विशेष जांच दल को तैनात किया गया है। गिरफ्तार भारतीय नागरिकों से पूछताछ जारी है। अगर आरोप साबित होते हैं, तो इन्हें नेपाल के कानून के तहत सजा का सामना करना पड़ सकता है। हालाकि नेपाल सरकार ऑनलाइन जुआ और सट्टे पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठा रही है। पिछले कुछ महीनों में पुलिस ने कई छापेमारी कर इस तरह के रैकेट का पर्दाफाश भी किया है।