राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इतिहास रच दिया है। वह न सिर्फ आईपीएल (IPL) में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं बल्कि छक्के और चौके जड़ने के मामले में भी सबसे कम उम्र के हैं।
नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इतिहास रच दिया है। वह न सिर्फ आईपीएल (IPL) में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं बल्कि छक्के और चौके जड़ने के मामले में भी सबसे कम उम्र के हैं। शनिवार को लखनऊ सुपर जॉयंट्स (Lucknow Super Joints) के खिलाफ अपने आईपीएल डेब्यू मैच (IPL Debut Match) में सूर्यवंशी ने 34 रन बनाए।
वैभव सूर्यवंशी ने 14 वर्ष और 23 दिन में आईपीएल में अपना पहला मैच खेला
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने 14 वर्ष और 23 दिन में आईपीएल (IPL) में अपना पहला मैच खेला है। आईपीएल इतिहास में डेब्यू करने वाले वह सबसे युवा खिलाड़ी हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड प्रयास रे बर्मन (RCB) के नाम था जिन्होंने 16 वर्ष और 157 दिन में आईपीएल डेब्यू (IPL Debut ) किया था।
बिहार के समस्तीपुर से ताल्लुक रखने वाले वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने शनिवार को अपने डेब्यू मैच में जब बल्लेबाजी के लिए आए तो पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया। उन्होंने यह कारनामा भारत के इंटरनैशनल क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर किया। आईपीएल के इतिहास में अब तक 10 खिलाड़ी अपने डेब्यू मैच में पहली ही गेंद पर छक्का लगाने का कारनामा कर चुके हैं।
वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में सबसे कम उम्र में छक्का जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए, 20 गेंदों में 34 रन की शानदार पारी खेली
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) आईपीएल में सबसे कम उम्र में छक्का जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से उन्होंने 20 गेंदों में 34 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 छक्के जड़े। वह एडेन मार्करम की गेंद पर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट हुए। वैभव सूर्यवंशी आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में चौका जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 34 रनों की अपनी पारी में 2 चौके लगाए।
सबसे कम उम्र में आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले खिलाड़ी, मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) सबसे कम उम्र में आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले खिलाड़ी भी है। उन्हें 13 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल हो गई। थी। पिछले साल नवंबर में हुए आईपीएल के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था।
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल की 2008 में शुरुआत के बाद पैदा हुए लेकिन इसमें खेल रहे हैं। हालांकि, उनके डेब्यू मैच में उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) 2 रन से हार गई। लखनऊ सुपर जॉयंट्स (Lucknow Super Joints) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी।