HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. 2025 Jeep Meridian Facelift :  नए डिजाइन और अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च हुई 2025 जीप मेरिडियन फेसलिफ्ट , कीमत घटाकर बढ़ा दिए गए फीचर

2025 Jeep Meridian Facelift :  नए डिजाइन और अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च हुई 2025 जीप मेरिडियन फेसलिफ्ट , कीमत घटाकर बढ़ा दिए गए फीचर

जीप मेरिडियन फेसलिफ्ट 2025  भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। यह गाड़ी पहले के मुकाबले सस्ती हो गई है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

2025 Jeep Meridian Facelift :  जीप मेरिडियन फेसलिफ्ट 2025  भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। यह गाड़ी पहले के मुकाबले सस्ती हो गई है। इसकी शुरुआती कीमत 24.99 लाख रुपए एक्स शोरूम है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 36.49 रुपए एक्स शोरूम है। 2025 Jeep Meridian Facelift की बुकिंग लॉन्च से पहले ही शुरू हो चुकी है। अपडेटेड मेरिडियन चार ट्रिम्स में उपलब्ध है: लोंगिट्यूड, लोंगिट्यूड प्लस, लिमिटेड (O), और ओवरलैंड।

पढ़ें :- Triumph Daytona 660 Supersport Bike Delivery : ट्रायम्फ डेटोना 660 सुपरस्पोर्ट बाइक की डिलीवरी शुरू,जानें कीमत और खासियत

टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन
इस गाड़ी में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 170hp की पावर और 350Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिए गए हैं।

ट्रेपीजॉयडल व्हील आर्च
एलईडी हैडलाइट्स अब एक नए डिजाइन वाले ब्लैक सेक्शन के ऊपर हैं, जबकि फ्रंट बम्पर के निचले हिस्से में एक क्रोम स्ट्रिप जोड़ी गई है।  SUV ने अपनी सिग्नेचर सात-स्लॉट ग्रिल को बरकरार रखा है। पीछे की तरफ, अपडेट की गई एलईडी टेल लाइट्स में साटन क्रोम एक्सेंट हैं, जो एक क्षैतिज क्रोम बार द्वारा पूरक हैं। साइड प्रोफाइल, इसके ट्रेपीजॉयडल व्हील आर्च के साथ, वाहन की मज़बूत लेकिन स्टाइलिश अपील को बढ़ाता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...