1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. 2025 Kia Seltos Hybrid : 2025 किआ सेल्टोस हाइब्रिड का ऐसा होगा लुक,जानें इंटीरियर और पावरट्रेन  

2025 Kia Seltos Hybrid : 2025 किआ सेल्टोस हाइब्रिड का ऐसा होगा लुक,जानें इंटीरियर और पावरट्रेन  

कार निर्माता किआ मोटर्स अगली जनरेशन की सेल्टोस लाने की तैयारी में है। इस नई कार की टेस्टिंग दक्षिण कोरिया में की जा रही है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

2025 Kia Seltos Hybrid : कार निर्माता किआ मोटर्स अगली जनरेशन की सेल्टोस लाने की तैयारी में है। इस नई कार की टेस्टिंग दक्षिण कोरिया में की जा रही है। हाल ही में सामने आई तस्वीरों से आगामी किआ सेल्टोस के डिजाइन की एक झलक मिली है, जिसमें अपडेटेड LED लाइटिंग एलिमेंट और डिजाइन में किया गया परिवर्तन नजर आता है। संभावना है इसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। आइये जानते हैं नई सेल्टोस में क्या कुछ बदलाव देखने को मिलेगा।

पढ़ें :- भारत में 5 दमदार 7-सीटर गाड़ियां जल्द होने वाली हैं लॉन्च, SUV लवर्स के लिए खुशखबरी

एक्सटीरियर
आगामी नई सेल्टोस की तस्वीरों में आधुनिक LED सिग्नेचर की झलक मिली है, जिसमें हेडलाइट्स में वर्टिकल DRL के साथ एक स्मूथ डिजाइन है, जो इसे बोल्ड और प्रीमियम लुक देता है।

लाइट पैटर्न
नई सेल्टोस में पीछे की ओर आकर्षक और शार्प LED टेल लाइट पैटर्न दिखता है, जबकि नए LED टर्न सिग्नल आधुनिक स्पर्श जोड़ते हैं और नए अलॉय व्हील्स से स्पोर्टी टच मिलता है। दूसरी तरफ सिल्हूट में EV लाइनअप के स्टाइलिंग संकेत और टेल लाइट में EV5 की झलक मिलती है।

इंटीरियर
इसमें ड्यूल-टोन रंग का इंटीरियर शामिल होगा, जो इसके प्रीमियम लुक को बढ़ाएगा।

हाइब्रिड पावरट्रेन
025 सेल्टोस में पेट्रोल और डीजल विकल्पों के अलावा 1.6-लीटर हाइब्रिड पावरट्रेन भी मिलने की संभावना है, जो हुंडई कोना हाइब्रिड के समान 141hp की पावर देने में सक्षम होगा। भारत में इसे अगले साल दिवाली के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।

पढ़ें :- Suzuki  Gixxer SF 250 and Gixxer 250 : 2026 सुजुकी जिक्सर और जिक्सर एसएफ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

शुरुआती कीमत
गाड़ी की शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल की 10.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...