भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान (Chief of Defence Staff Anil Chauhan) शुक्रवार से रविवार तक सिंगापुर आयोजित होने वाली 22वीं शांगरी ला वार्ता में हिस्सा लेने के लिए सिंगापुर में हैं।
22nd Shangri La Dialogue : भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान (Chief of Defence Staff Anil Chauhan) शुक्रवार से रविवार तक सिंगापुर आयोजित होने वाली 22वीं शांगरी ला वार्ता में हिस्सा लेने के लिए सिंगापुर में हैं। इस महत्वपूर्ण वार्ता के दौरान जनरल चौहान शनिवार को ‘भविष्य के युद्ध और युद्धकला’ विषय पर अपने विचार रखेंगे। बता दें यह इसलिए भी अहम है क्योंकि शांगरी-ला वार्ता को पूरी दुनिया के सबसे बड़े रक्षा मंचों में से एक माना जाता है। इस डायलॉग में 40 से ज्यादा देशों के सैन्य अधिकारी हिंद-प्रशांत सुरक्षा चुनौतियों पर चर्चा करेंगे।
CDS चौहान कार्यक्रम के तहत विशेष सत्रों में भी भागीदारी करेंगे और ‘भविष्य की चुनौतियों के लिए रक्षा नवोन्मेष समाधान’ विषय पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि जनरल चौहान ऑस्ट्रेलिया, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, जापान, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, फिलीपीन, सिंगापुर, ब्रिटेन और अमेरिका के वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों और सैन्य नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। इन वार्ताओं में सैन्य संबंधों को मजबूत करने, रक्षा सहयोग को बढ़ाने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में साझा सुरक्षा चुनौतियों का समाधान करने पर ध्यान केंद्रित किए जाने की संभावना है।
दक्षिण एशियाई पर्यवेक्षकों के अनुसार, शांगरी ला वार्ता एक बड़ा रक्षा आयोजन है जहां रक्षा विशेषज्ञ भारत और पाकिस्तान संबंधी परिदृश्य को समझने की कोशिश करेंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम (Malaysian Prime Minister Anwar Ibrahim) और अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ (US Defense Secretary Pete Hegseth) भी वार्ता को संबोधित करेंगे।